इंडिया लॉकडाउन:दिल्ली बॉर्डर पर पलायन करते मजदूरों पर पसीजा बॉलीवुड का दिल, कही ये बातें!

    दिल्ली बॉर्डर पर पलायन करते मजदूरों पर पसीजा बॉलीवुड का दिल

    इंडिया लॉकडाउन:दिल्ली बॉर्डर पर पलायन करते मजदूरों पर पसीजा बॉलीवुड का दिल, कही ये बातें!

    कोरोनावायरस से फ़ैल रही महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में 21 दिन तक पूरे लॉक]डाउन की घोषणा कर दी। इस घोषणा के बाद से ही लोग अपने घरों में बैठ गए थे और बाहर निकलना पूरी तरह बंद कर दिया था। मगर शनिवार को इस लॉकडाउन के बीच दिल्ली में एक बहुत ही भयानक और दुखद सिचुएशन सामने आई। दिहाड़ी मजदूरों ने काम की कमी को देखते हुए पलायन शुरू कर दिया और पैदल ही अपने घरों की तरफ निकल पड़े। देखते-देखते यूपी और दिल्ली के बॉर्डर आनंद विहार पर हज़ारों की संख्या में भीड़ जुट गई जो अपने घर की तरफ जाना चाहती थी। जहाँ सरकारों और प्रशासन कको ऐसा कुछ होने की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी वहीं इस भीड़ का जुटना एक बहुत बद खतरा लेकर आया।

    इस भीड़ में यदि एक व्यक्ति भी कोरोनावायरस से इन्फेक्टेड है, तो क्या होगा? इस जगह से जो वीडियो और तस्वीरें सामने आईं, उन्हें देखकर हर किसी का मन विचलित होने लग गया। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी ट्विटर पर इन तस्वीरों पर अपना रिएक्शन रखा। जहाँ डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने कहा कि जैसे विदेशों से भारतीयों को वापिस लाया गया, क्या इन्हें भी वैसे ही नहीं घर भेजा जा सकता? तो वहीं, रवीना टंडन ने इसे बहुत दुखी करने वाली सिचुएशन बताया। दिल्ली से पलायन करते मजदूरों की तस्वीरों पर बॉलीवुड ने कुछ इस तरह रियेक्ट किया: