इंडियन आइडल 11: शो से बाहर होने पर बोले अनु मलिक खुद लिया ब्रेक, लेकिन सोना महापात्रा ने जताई खुशी

    इंडियन आइडल 11: शो से बाहर होने पर बोले अनु मलिक खुद लिया ब्रेक

    इंडियन आइडल 11: शो से बाहर होने पर बोले अनु मलिक खुद लिया ब्रेक, लेकिन सोना महापात्रा ने जताई खुशी

    म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और इंडियन आइडल 11 के जज अनु मलिक और सिंगर सोना महापात्रा का पिछले साल से ही पंगा चल रहा है। गुरुवार को ये खबर आई कि अनु मलिक को इंडियन आइडल के जज के पद से हटा दिया है। जिस पर सोना महापात्रा ने काफी खुशी जताई। वहीं अनु मलिक का कहना है कि वो शो से बाहर नहीं निकाले गए बल्कि उन्होंने खुद ब्रेक लिया है।

    अनु मलिक के इंडियन आइडल से बाहर होने की खबरों पर सोना ने एक न्यूज एंजेसी को कहा, ''ये बहुत अच्‍छी खबर है। सोनी चैनल को काफी लंबा समय लग गया यह फैसला लेने में पर मैं खुश हूं कि आखिरकार उसे शो से बाहर किया गया है। यह पूरे देश की लड़ाई थी। ऐसे कई सारे लोग थे जो इस शख्‍स (अनु मलिक) को इस शो में नहीं देखना चाहते थे, जो खुद को नेशनल टीवी पर दिखाता था। क्‍योंकि यह संदेश देता है कि इस तरह के लोग कुछ भी करने के बाद आगे बढ़ सकते हैं।''

    उन्होंने आगे कहा, ''मैं सही और न्‍याय के लिए लड़ रही थी। ये खबर पढ़ने के बाद मुझे लगा कि ये हर किसी के लिए एक जीत है। सिर्फ मेरी नहीं, हर उस महिला की जो इस इंसान द्वारा प्रताड़ित की गई थीं। हमारी लड़ाई पूरी नहीं हुई है, ये तो सिर्फ शुरुआत है।''

    वहीं अनु मलिक ने कहा कि वो खुद शो से कुछ टाइम के लिए हटे हैं। ईटाइम्स के बात करते हुए उन्होंने कहा, ''मैंने खुद से ये फैसला लिया है। मैं शो से तीन हफ्ते का ब्रेक लेना चाहता था और तभी वापस आऊंगा जब मेरा नाम साफ हो जाएगा।''

    अनु मलिक ने पिछले दिनों भी सोना महापात्रा और नेहा भसीन समेत कई और लड़िकयों के इल्जामों पर चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था कि ये सब जानबूझकर किया जा रहा है और उनके करियर को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है।

    बता दें कि पिछले साल सोना महापात्रा ने पहली बार अनु मलिक का नाम #MeToo में घसीटा था और उन पर यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगया था। ये विवाद इतना बढ़ा था कि अनु मलिक को 'इंडियन आइडल 10' से जज की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी।