इंडियन आइडल के मंच पर बप्पी लहरी ने कंटेस्टेंट पवनदीप को दी सोने की चेन, परफॉरमेंस से हुए खुश
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
इंडियन आइडल 12 शुरू होते ही ऑडियंस का फेवेरेट बना हुआ है। पिछले हफ्ते हुए फैमिली वीक के बाद ये टॉप 5 में आ गया है। अब ये हफ्ता भी और ज्यादा मज़ेदार होने वाला है। इस वीकेंड पर किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार और बप्पी लहरी रंग जमाने वाले हैं। इसके अलावा बप्पी लहरी ने बेस्ट सिंगर ऑफ़ द डे चुना और उन्हें अपनी पहचान सोने की चेन भी दी।

इस एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट ने लीजेंडरी सिंगर बप्पी लहरी के पॉपुलर गाने गाये। लेकिन पवनदीप की परफॉरमेंस से बप्पी लहरी इतना खुश हुए कि अपनी पहचान सोने की चेन भेट में दे दी। पवनदीप ने 'किसी नजर को तेरा इंतजार आज भी है' गाने से मौसम बदल दिया है। पवन ने न सिर्फ गाना गाया बल्कि हारमोनियम बजा कर जजेस को खुश कर दिया। उनकी परफॉर्मेंस देखने के बाद बप्पी लहरी ने कहा, "मैं आपकी परफॉर्मेंस देखकर बेहद उत्साहित हूं, जो आपने इतनी कम उम्र में दी है। यह बहुत शानदार परफॉर्मेंस है और मुझे लगता है कि एक सिंगर को कुछ इंस्ट्रूमेंट्स बजाने आने चाहिए। मैंने भी 3 साल की उम्र में तबला बजाना शुरू कर दिया था।" उन्होंने आगे कहा, "मैं आपको अपने म्यूज़िक रूम (स्टूडियो) में जरूर बुलाऊंगा।"

आगे हिमेश रेशमिया ने भी पवनदीप की तारीफ की। उन्होंने कहा, "आपकी परफॉर्मेंस देखने के बाद मैं आपका फैन हो गया हूं और मैं यह घोषणा करना चाहूंगा कि मैं आपको 10 ऐसे गाने दूंगा जो यकीनन ब्लॉकबस्टर साबित होंगे।" मतलब साफ़ है कि इंडियन आइडल का आने वाला एपिसोड मज़ेदार होने वाला है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें