इरफ़ान खान की जगह सुशांत सिंह राजपूत करेंगे महामारी पर बन रही फिल्म में काम? जानिए डिटेल्स

    इरफ़ान खान की जगह सुशांत सिंह राजपूत करेंगे फिल्म में काम

    इरफ़ान खान की जगह सुशांत सिंह राजपूत करेंगे महामारी पर बन रही फिल्म में काम? जानिए डिटेल्स

    इरफ़ान खान वो एक्टर थे जिसकी जगह कोई दूसरा एक्टर ले ही नहीं सकता। जिस इन्सान ने ज़िन्दगी में एक बार इरफ़ान को किसी भी रील में देखा वो आजतक ये सोच ही नहीं पाया कि इरफ़ान से अच्छा उस किरदार में कोई और लग सकता है। लेकिन अब जब इरफ़ान नहीं हैं, तो जिस फिल्म में उनको होना था, उनकी जगह कोई और तो होगा ही! ‘तुम्बाड़’ और ‘शिप ऑफ़ थिसियस’ जैसा बेहतरीन सिनेमा बनाने वाले डायरेक्टर आनंद गांधी एक फिल्म पर पांच साल से काम कर रहे हैं। फिल्म लिखने के समय से आनंद के दिमाग में मुख्य किरदार के लिए इरफ़ान थे।

    मगर अब वो नहीं हैं, तो वो किसे लेना चाहते हैं? इसपर आनंद ने एक पोर्टल से बात करते हुए कहा, ‘ये दुखद है कि मुझे ये फिल्म लिखने में इतना वक़्त लग गया। काश इरफ़ान इसका हिस्सा हो पाते। सुशांत (सुशांत सिंह राजपूत) अच्छे दोस्त हैं, मैं हमेशा ये मानकर काम करता हूं कि मैं जो भी क्रिएट करूँगा वो उसका हिस्सा होंगे। मेरे दिमाग में ऑस्ट्रेलियाई एक्टर ह्यूगो वीविंग भी हैं। सबसे बड़ी बात, मुझे मेन कास्ट के लिए 4 फीमेल एक्टर्स की भी ज़रूरत है।’

    आनंद की ये फिल्म भयानक महामारी पर आधारित है और इसका नाम है ‘इमर्जेन्स’। अब इसे कितना भयंकर संयोग कहा जाए, कि जब आनंद गांधी की स्क्रिप्ट पूरी हुई और फिल्म बनने का समय आया तो सच में हम एक महामारी के बीच में हैं। आनंद ने एक पोर्टल से कहा, ‘हमने प्लान किया था कि हम फिल्म में लोगों को महामारी फैलने पर जानकारी देंगे। अब जब हम खुद एक महामारी के बीच में हैं, तो कम से कम दर्शकों को इसके बारे में सिखाने की ज़रूरत नहीं बची। इसलि एहमें स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव करने होंगे।’