इरफ़ान खान की मां को नहीं पसंद था उनका एक्टर बनना; 4 दिन के अन्दर दोनों ने संसार को कहा अलविदा!

    इरफ़ान खान की मां को नहीं पसंद था उनका एक्टर बनना

    इरफ़ान खान की मां को नहीं पसंद था उनका एक्टर बनना; 4 दिन के अन्दर दोनों ने संसार को कहा अलविदा!

    इरफ़ान खान के परिवार पर क्या बीत रही होगी, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। सिर्फ़ 53 साल की उम्र में इरफ़ान ने 2 साल कैंसर से लड़ने के बाद आख़िरकार इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इरफ़ान के परिवार के लिए उनका जाना और भी बड़ा शॉक इसलिए है कि इरफ़ान के निधन से केवल 4 दिन पहले उनकी मां का भी देहांत हुआ था। 25 अप्रैल 2020 को इरफ़ान की मां सईदा बेगम का देहांत जयपुर में हुआ था। बताया जाता है कि इरफ़ान अपनी मां के इंतकाल से बहुत दुखी थे, ऊपर से ये बुरा ये भी था कि लॉकडाउन की वजह से वो अपनी मां के अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुँच पाए थे। लेकिन लाखों-करोड़ों दिलों को अपनी एक्टिंग से त़ा कर देने वाले इरफ़ान की मां को, उनका इस फील्ड में आना पसंद नहीं था।

    इरफ़ान ने खुद अपने कई इंटरव्यूज में कहा कि उनके परिवार में फिल्मों की बातें करना एक तरह से मना था। इस बारे में एक बार इरफ़ान ने ‘जीना इसी का नाम है’ शो पर बात की थी। इस एपिसोड में शो की होस्ट रवीना टंडन ने इरफ़ान पर कमेन्ट करते हुए कहा था, ‘आपने कुछ शानदार फ़िल्में की हैं लेकिन आप शायद ही किसी गाने या डांस नंबर में नजर आते हैं।’

    इसपर इरफ़ान ने जवाब देते हुए कहा था, ‘इंडस्ट्री में आने से पहले मेरी मां ने मुझसे पूछा था- क्या अब तू नाचने गाने का ही काम करेगा?’ इरफ़ान ने बताया कि ये वो समय था, जब उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में एडमिशन लिया था। इरफ़ान ने अपनी मां से कहा था, ‘प्लीज़ आप मुझपर भारोसा रखें, मैं आपको कभी भी शर्मिंदगी महसूस नहीं होने दूंगा। नाचने गाने के अलावा मैं दूसरे भी काम करूँगा जो आपको अच्छा लगेगा।’ ये तो मानना पड़ेगा कि इरफ़ान ने मां को किया वादा पूरा किया। उन्होंने न केवल भारत बल्कि वर्ल्ड सिनेमा में कमाल की बेहतरीन फ़िल्में कीं और अपने इस काम के ज़रिए वो दुनिया से जाने के बावजूद, हमेशा अपने फैन्स के साथ रहेंगे।