अपने मरने की बात पर खूब हंसा करते थे इरफ़ान, आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के डायरेक्टर ने बताया किस्सा

    अपने मरने की बात पर खूब हंसा करते थे इरफ़ान

    अपने मरने की बात पर खूब हंसा करते थे इरफ़ान, आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के डायरेक्टर ने बताया किस्सा

    इरफ़ान खान के निधन के बाद बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनकी आखिरी फिल्म डायरेक्ट करने वाले होमी अदजानिया ने इरफ़ान के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें याद किया है। होमी अदजानिया ने ही साल 2017 में आई हिंदी मीडियम के स्पिन ऑफ अंग्रेजी मीडियम में उन्हें डायरेक्ट किया था। ये किसी ने नहीं सोचा होगा कि ये इरफ़ान की आखिरी फिल्म साबित होगी। इरफ़ान को याद करते हुए होमी शूटिंग के दिनों के बारे में सोच रहे हैं। होमी ने अपने पोस्ट में बताया कि कैसे वो इरफ़ान मरने वाले हैं इसे लेकर मज़ाक बनाते थे और खूब हँसते थे।

    होमी लिखते हैं – ‘हम आपके मरने के बारे में बात कर हंसते थे...बल्कि हम अक्सर आपके "बिन बुलाए मेहमान" को गाली देते थे... लेकिन मुझे नहीं लगा था जब मैं ये दोबारा सुनूंगा तो इतना टूटा हुआ महसूस करूंगा।  आपके साथ आपकी यात्रा के कुछ कदम चलने के लिए मैं सदा आभारी हूं। मैं सदा आभारी हूं कि मैं खुद को आपका दोस्त कह सकता हूं। इतने कम समय में इतनी खुशी, इतनी हंसी के साथ भरी यादों के लिए मैं सदा आभारी हूं। आपने एक बार मुझे बताया था कि आपको अपने काम से कैसे बेवजह प्यार था, लेकिन अब वह स्टारडम नहीं चाहते। आपको स्टार बनने की जरूरत भी नहीं थी मेरे दोस्त, क्योंकि आप ब्रह्मांड में किसी भी चीज़ की तुलना में सबसे उज्जवल हैं।’

    अंग्रेजी मीडियम में इरफ़ान खान की बेटी का किरदार निभाने वाली राधिका मदन ने भी अपने को-एक्टर के यूं चले जाने पर दुख जताया। राधिका लिखती हैं ‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या कहूं। जब मैं ये लिख रही हूं तो मेरा दिल दुख रहा है। उन सबसे मजबूत लोगों में से एक थे जिन्हें मैं जानती थी, एक लड़ाकू। मैं वास्तव में आभारी हूं कि हमारे रास्ते इस जीवनकाल में पार हो गए। वह मेरे और कई लोगों के लिए हमेशा एक प्रेरणा रहेंगे। वह व्यक्ति जिसने इंडिया फिल्म इंडस्ट्री की लहर को बदल दिया। उनकी आत्मा को शांति मिले। लव यू इरफान सर। सौभाग्य था जो आपको जानने मौका मिला’

    आज दोपहर 3 बजे मुंबई के वर्सोवा स्थित कब्रिस्तान में उनके पार्थिव शरीर को दफनाया गया। इस मौके पर सिर्फ 20 को अनुमति दी गई थी। डायरेक्टर विशाल भारद्वाजअ उर तिग्मांशु धूलिया भी उनके फ्यूनरल में शामिल हुए। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को हिम्मत दे भगवान।