इरफान खान के नाम पर 'दौड़' की कास्टिंग के दौरान नहीं किया गया था विचार- राम गोपाल वर्मा!

    'दौड़' की कास्टिंग में नहीं हुआ था इरफान के नाम पर विचार

    इरफान खान के नाम पर 'दौड़' की कास्टिंग के दौरान नहीं किया गया था विचार- राम गोपाल वर्मा!

    सबके चहेते एक्टर इरफान खान को, 29 अप्रैल को इस दुनिया से गुजरे एक साल पूरा हो चुका है और अभी भी लोग उन्हें तरह-तरह से याद कर रहे हैं। इस बीच एक्टर मनोज बाजपेयी का एक पुराना इंटरव्यू बहुत चर्चा में है जिसमें मनोज ने कहा कि राम गोपाल वर्मा की 1997 में आई फिल्म ‘दौड़’ में परेश रावल के एक गुंडे का किरदार निभाने के लिए वो और इरफान दोनों के नाम पर विचार किया गया था। मनोज ने इस इंटरव्यू में कहा है कि जब वो रामू के पास इस रोल से जुड़ी मीटिंग के लिए पहुंचे तो वहाँ इरफान और एक्टर विनीत कुमार दोनों मौजूद थे, हालांकि अंत में रोल उनके हिस्से आया। लेकिन राम गोपाल वर्मा ने अब उस बारे में कुछ और बात बताई है।

    रामू ने कहा, “नहीं, इरफान को कभी ‘दौड़’ के लिए कंसिडर नहीं किया गया। मैं उन्हें जानता भी नहीं था जब ‘दौड़’ बन रही थी। मैंने मनोज को शेखर कपूर की ‘बैंडिट क्वीन’ में देखा था और उन्हें ‘दौड़’ में रोल दिया था”। रामू ने कहा कि वो ‘दौड़’ के बाद इरफान से मिले थे। रामू ने कहा, “हमने कभी साथ काम नहीं किया। मुझे नहीं पता क्यों! ये बस उन कुछेक चीजों में से एक है जो नहीं हुईं। मुझे लगता है कि वो एक ऐसे एक्टर थे जो कुछ भी कर सकते थे”।