द्रौपदी डायरेक्ट न करने पर दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली के बीच हुई कोल्ड वॉर?

    द्रौपदी डायरेक्ट न करने पर दीपिका और भंसाली के बीच हुई कोल्ड वॉर?

    द्रौपदी डायरेक्ट न करने पर दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली के बीच हुई कोल्ड वॉर?

    कुछ समय पहले खबर आई थी कि संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण के बीच कोल्ड वॉर चल रही है। इसकी वजह बताई जा रही थी कि भंसाली ने अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में दीपिका की जगह आलिया भट्ट को कास्ट कर लिया था। अब और वजह सामने आई है कि दोनों के बीच क्यों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''दीपिका और संजय लीला भंसाली ने मिलकर राम लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी तीन हिट फिल्में दी हैं। जाहिर है दोनों की बॉन्डिंग अच्छी रही है और दीपिका के लिए भंसाली उनके मेंटर की तरह थे। जब उन्होंने (दीपिका) द्रौपदी का ऐलान किया, तो इसके लिए डायरेक्टर नहीं थे। स्क्रिप्ट इंडियन हिस्ट्री और धार्मिकता के हिसाब से है, दीपिका को लगा कि उनके करीबी दोस्त, संजय लीला भंसाली इसके लिए बेस्ट डायरेक्टर होंगे। हालांकि वह चौंक गई जब भंसाली ने विनम्रता से ऑफर मना कर दिया क्योंकि उन्हें अपने ड्रीम प्रोजेक्ट्स जैसे गंगूबाई काठियावाड़ी और बैजू बावरा पर काम करना था।''

    जाहिर है ये दीपिका को पसंद नहीं आया। उन्हें गंगूबाई काठियावाड़ी में स्पेशन गाना भी ऑफर हुआ था लेकिन दीपिका ने मना कर दिया। उन्हें हीरा मंडी के लिए भी ऑफर दिया गया लेकिन दोबारा मना कर दिया। सोर्स ने आगे कहा, ''लेकिन ये सब अस्थाई है। दोनों प्रोफेशनल हैं और जब संजय लीला भंसाली दूसरी स्क्रिप्ट लेकर दीपिका पादुकोण के पास पहुंचेगें, वो जरूर हां करेंगी अगर उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आएगी तो। फिलहाल दोनों अपने अपने काम में बिजी हैं, इसलिए भी दोनों की बातचीत नहीं हो पा रही है। लेकिन दोनों साथ आएंगे और कोल्ड वॉर खत्म होगी। आपको नहीं पता एक बार गंगूबाई काठियावाड़ी के निपट जाने के बाद दोनों बैजू बावरा में साथ नजर आ सकते हैं।''

    फिलहाल दीपिका अपनी फिल्म द्रौपदी के लिए डायरेक्टर तालाश रही हैं।