दुबई में फंसे सोनू निगम पर गिरफ्तारी की तलवार? अपना ट्विटर अकाउंट किया डिलीट

    दुबई में फंसे सोनू निगम पर गिरफ्तारी की तलवार?

    दुबई में फंसे सोनू निगम पर गिरफ्तारी की तलवार? अपना ट्विटर अकाउंट किया डिलीट

    सोनू निगम कोरोनावायरस के लॉकडाउन के चलते इन दिनों दुबई में फंसे हुए हैं। पिछले दिनों उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी थी। लेकिन दुबई में रहने के चलते सोनू का एक करीब 3 साल पुराना ट्वीट फिर से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि सुबह की अजान की वजह से उनकी नींद खराब हो जाती है।

    इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उन्हें गिरफ्तार करने की भी मांग की जा रही है। यूजर ने लिखा कि सोनू को अजान से दिक्कत होती है ऐसे में दुबई पुलिस को उनको गिरफ्तार करना चाहिए। सोनू पर आरोप लगाया गया है कि वो एक समुदाय को टारगेट कर रहे हैं। इन गिरफ्तारी की मांगों के बाद सोनू ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है।

    हालांकि कुछ लोगों ने सोनू को सपोर्ट भी किया है। उन्होंने कहा कि सोनू को दिक्कत सिर्फ लाउडस्पीकर्स को लेकर थी। उन्होंने सिर्फ मस्जिदों पर ही नहीं बल्कि मंदिरों और गुरुद्वारों द्वारा स्पीकर्स के इस्तेमाल करने पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी जिसमें कुछ भी गलत नहीं।

    बता दें कि सोनू ने उस वक्त अपने ट्वीट में साफ किया था कि उन्होंने किसी एक धर्म को लेकर ट्वीट नहीं कहा था। उन्होंने मस्जिद, मंदिर और गुरुद्वारों को ध्वनि प्रदूषण बढ़ाने के लिए जिम्मेदार ठहराया था।