सोनू सूद पॉलिटिक्स में लेंगे एंट्री? एक्टर ने दिया ये जवाब

    सोनू सूद पॉलिटिक्स में लेंगे एंट्री? एक्टर ने दिया ये जवाब

    सोनू सूद पॉलिटिक्स में लेंगे एंट्री? एक्टर ने दिया ये जवाब

    लॉकडाउन के दौरान गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद के बारे में ये चर्चाएं खूब तेज रहती हैं कि वो आने वाले समय में पॉलिटिक्स ज्वाइन कर सकते हैं। लेकिन अब उन्होंने इस पर खुल कर बात की है।

    न्यूज एजेंसी आईएनएस से बातचीते में उन्होंने कहा, ''मुझे पिछले 10 साल से राजनीति में आने के ऑफर मिल रहे हैं। कई लोगों ने मुझे कहा कि तुम अच्छे नेता बनोगे। लेकिन एक एक्टर के नाते मैं महसूस करता हूं मुझे अभी बहुत आगे जाना है। मुझे काफी चीजें करनी है जो मैं करना चाहता हूं। कोई पॉलिटिक्स में कभी भी आ सकता है और मैं ऐसा नही हूं जो दो नांव पर सवारी करे।''

    सोनू कहते हैं, ''अगर मैं पॉलिटिक्स में आया, मैं अपना 100 फीसदी दूंगा। मेरी कोशिश रहेगी कि किसी को कोई दिक्कत न हो। मैं उनकी परेशानी दूर करूंगा। मैं समय बिताऊंगा। मुझे लगता है कि मैं इसके लिए अभी तैयार नहीं हूं। और इस समय मुझे लगता है कि मेरी किसी को जवाबदेही नहीं है और इसलिए मैं ज्यादा खुलकर कुछ भी कर सकता हूं। मुझे किसी से या किसी पार्टी से पूछने की जरूरत नहीं है कि मुझे क्या करना चाहिए। मैंने फैसला किया है और अपनी इच्छा से करूंगा।''

    सोनू सूद ने लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी अपनी सेवा जारी रखी है। पिछले कुछ दिनों में आप देखें तो उन्होंने किसी स्टूडेंट्स को अपने एग्जाम सेंटर तक पहुंचाया तो किसी का घुटने का ऑपरेशन करवाया। खेत में लड़कियों द्वारा हल जोतते देख, उनके परिवार को एक ट्रैक्टर गिफ्ट कर दिया। एक बूढ़ी अम्मा को उनके मार्शल आर्ट सिखाने के लिए अकेडमी खोल दी। इस तरह के तमाम नेक काम हैं जो सोनू सूद के जारी हैं जिनकी लिस्ट बहुत लंबी है। और वो थक नहीं रहे हैं बल्कि ये उनके जीवन का एक हिस्सा ही बन गया है।