क्या आमिर, शाहरुख़ और सलमान का दौर हुआ खत्म ?

    क्या आमिर, शाहरुख़ और सलमान का दौर हुआ खत्म ?

    क्या आमिर, शाहरुख़ और सलमान का दौर हुआ खत्म ?

    हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2018 बेहद खास रहा है। इस साल कम बजट में बनी नई कहानी और कॉन्सेप्ट वाली फिल्मों को ऑडियंस ने खूब पसंद किया। इससे ये भी साफ़ हो गया वक़्त के साथ ऑडियंस की पसंद तेजी से बदली है। जहाँ ये साल आयुष्मान खुराना, विकी कौशल और राजकुमार राव के नाम रहा। तो वहीं ये तीनों नए स्टार्स खांस पर भरी पड़े।

    इस साल चारो खान इसमें सैफ अली खान भी शामिल है। इनकी फ़िल्में तो आई लेकिन वो कमाल नहीं कर पाई जिसकी ऑडियंस को उम्मीद थी। शाहरुख़, सलमान और आमिर पिछले 28 सालों से बॉलीवुड पर अपना कब्ज़ा जामये बैठे हैं। लेकिन अब लगता है इनकी बादशाहत जाने वाली है। और उसकी बड़ी वजह है डिजिटल प्लेटफार्म का करीब आना। आज की ऑडियंस ज़्यादातर समझदार है। वो जानती है स्क्रीन पर देखने वाली चीज किस स्तर पर उनका मनोरंजन करेगी। अब तौलिये वाले डांस या रोमांस के लिए बाहे फैला देने से कुछ नहीं होगा। इन्हें कुछ नया और अलग करना होगा। तभी शायद ऑडियंस ने इनकी फिल्मों को ठुकरा दिया।

    सलामन खान की रेस 3

    क्या आमिर, शाहरुख़ और सलमान का दौर हुआ खत्म ?

    इस साल की शुरुआत में सलमान की रेस 3 की चर्चाएं ज़ोरों पर थी। सभी को लग रहा था सलमान रेस सीक्वल लेकर आ रहे हैं। फिल्म को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म जबरदस्त होगी। लेकिन असल में ऐसा कुछ हुआ नहीं। फिल्म तो छोडिये न ही ऑडियंस को इसकी कहानी पसंद आई और न ही एक्टर्स की एक्टिंग। कुछ लोगों का मानना तो ये भी था कि ये फिल्म 100 करोड़ पार भी सिर्फ इसलिए कमा पाई है क्योंकि इसमें सलमान खान थे। अब इससे ये तो साफ़ हो गया है सलमान अपने नाम से फिल्म सुपरहिट नहीं करा सकते हैं। बदलते वक़्त के साथ सलमान को कुछ नया और एक्सपेरिमेंट करना होगा।

    आमिर खान-ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान

    क्या आमिर, शाहरुख़ और सलमान का दौर हुआ खत्म ?

    आमिर खान की ठग्स पहले दिन 52 करोड़ की कमाई करने वाली अभी तक की सबसे बड़ी फिल्म है। लेकिन जिस उम्मीद के साथ लोग इस फिल्म को देखने सिनेमा हॉल पहुंचे थे उसी तेजी से इस फिल्म की कमाई घटी। जिस तरह से खुद आमिर और अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म को प्रोमोट किया था उससे तो लग रहा था ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म होगी। लेकिन फिल्म लोगों की उम्मीदों को तोड़ते हुए साल की सबसे बड़ी फ्लॉप निकली। अभी की उनकी फिल्मों में सोशल मैसेज के साथ कुछ न कुछ नया होता था। लेकिन इस फिल्म को देखने के बाद अब आमिर की फिल्म देखने से पहले भी लोग सोच कर जायेंगे।

    शाहरुख़ खान-ज़ीरो

    क्या आमिर, शाहरुख़ और सलमान का दौर हुआ खत्म ?

    शाहरुख़ लम्बे समय से एक बड़ी हिट की तलाश में थे। पिछले कुछ सालों में आई उनकी फ़िल्में लगातार ऑडियंस को इम्प्रेस करने में फेल हो रही थी। पिछले साल आई उनकी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ भी बुरी तरह फ्लॉप हो गई। अब एक बड़ी हिट की तलाश में शाहरुख़ ने अपने किरदार के साथ रिस्क लेते हुए जीरो में बौने का किरदार निभाया। साथ ही इस फिल्म को लेकर उनकी मेहनत साफ़ देखी जा सकती है। वो बिलकुल मेरठ के अंदाज़ में बात कर रहे हैं। परफॉरमेंस जबरदस्त है। लेकिन अफ़सोस शाहरुख़ की ये फिल्म भी निराशाजनक निकली। इस फिल्म से उम्मीद लगाये बैठे शाहरुख़ के फैन्स उनकी परफॉरमेंस से तो खुश हुए लेकिन फिल्म से नहीं। शायद इसलिए ये फिल्म पहले दिन सिर्फ 20।14 करोड़ ही कमा पाई।