ईशान खट्टर 'पिप्पा' वॉर एक्शन फिल्म में निभाएंगे ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता का किरदार

    ईशान खट्टर 'पिप्पा' वॉर एक्शन फिल्म में निभाएंगे ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता

    ईशान खट्टर 'पिप्पा' वॉर एक्शन फिल्म में निभाएंगे ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता का किरदार

    हमारी हिंदी फिल्मों में बायोपिक बनने का चलन ट्रेंड में बना हुआ है। ऑडियंस असल कहानी बड़े परदे पर देखने के लिए हमेशा एक्साइटेड रहती है। ऐसे में किसी के जीवन पर आधारित किताब को फ़िल्मी शक्ल दे देना ये चलन काफी पॉपुलर हो रहा है। आलिया भट्ट की राज़ी भी कालिंग सहमत नाम की किताब पर बेस्ड थी। अब एक और फिल्म बन रही है जो 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध आधारित होगी। हालांकि, फिल्म का फोकस ‘बैटल ऑफ़ गरीबपुर’ पर होगा जिसके बारे में ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता ने किताब ‘द बर्निंग चैफिस’ में बात की है। इस फिल्म का नाम ‘पिप्पा’ होगा जिसमें ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता का किरदार ईशान खट्टा निभाएंगे।

    इस खबर को कन्फर्म करते हुए ईशान खट्टर ने कहा ‘मैं इस तरह की अहमियत रखने वाली और महत्वपूर्ण फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तैयार हूं। जोश से भरे टैंक कमांडर कैप्टन बलराम मेहता की भूमिका निभाना सम्मान की बात है। मैं सम्मनित महसूस कर रहा हूं कि सिद्धार्थ सर, रॉनी सर और राजा सर ने मुझमें विश्वास दिखाया। मुझे पिप्पा के रोमांचक अनुभव का इंतजार है।‘ वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर को ईशान की एनेर्जी और उनकी एक्टिंग इस फिल्म के हिसाब से सही नज़र आ रही है।  


    फिल्म बताएगी कि कैसे ब्रिगेडियर मेहता और उनके टैंक स्क्वाड्रन ने जीत के लिए 48 घंटे की लंबी लड़ाई लड़ी और आखिरकार 1971 के भारत पाक युद्ध में भारत की जीत में योगदान दिया। राजा कृष्णा मेनन डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर फिल्म के प्रोड्यूसर्स हैं।  इस फिल्म के अलावा ईशान खट्टर के पास खाली पीली, फोनभूत और ‘द सूटेबल बॉय’ जैसी शानदार फ़िल्में हैं।