ईशान खट्टर और अनन्या पांडे ने रखा है एक-दूसरे का निक-नेम; नहीं, वो 'शोना-बाबू' जैसा कुछ नहीं है!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड के दो सबसे यंग और एनर्जेटिक एक्टर्स ईशान खट्टर और अनन्या पांडे पहली बार फिल्म ‘खाली पीली’ में स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। मक़बूल खान के काबिल डायरेक्शन और अली अब्बास ज़फर के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 12 जून 2020 को रिलीज़ होगी, अगर कोरोनावायरस के चलते लेट नहीं होती है तो! फिल्म का फर्स्ट लुक कुछ समय पहले सामने आया था औरइन दोनों की केमिस्ट्री देखकर हम सब हैरान रह गए थे।
सोशल मीडिया पर इनकी क्यूट तानेबाज़ी की मानें तो ईशान और अनन्या रियल लाइफ में भी बहुत अच्छी केमिस्ट्री रखते हैं। बल्कि इतना ही नहीं हमें ये भी पता चला है कि इन दोनों ने एक दूसरे को बहुत प्यारा सा निक-नेम भी दिया है, और ये निक नेम इन दोनों ने ईशान की लेटेस्ट पोस्ट के नीचे चिपका छोड़ा है। ईशान ने अपनी क्लीन-शेव फोटो के साथ लोगों के लिए 21 दिन के लॉकडाउन में पूरी तरह घर में रहने का एक मैसेज शेयर किया।
इस पोस्ट पर अनन्या सबसे पहले कमेन्ट करने वालों में से थीं। अनन्य ने उन्हें प्यार से ‘चंगू मंगू’ कहा। तो वहीं दूसरी तरफ ईशान ने अनन्या का जवाब देते हुए लिखा, ‘ऐ चल ना.. हवा आन दे.. भालू’।

है न बड़ा क्यूट मामला! अब सही में इनकी केमिस्ट्री में कितना दम है ये तो तभी पता चलेगा जब ‘खाली पीली’ रिलीज़ होगी!
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें