ईशान खट्टर की फिल्म 'पिप्पा' का फर्स्ट लुक आया सामने, आज से शूटिंग शुरू

    ईशान खट्टर की फिल्म 'पिप्पा' का फर्स्ट लुक आया सामने,

    ईशान खट्टर की फिल्म 'पिप्पा' का फर्स्ट लुक आया सामने, आज से शूटिंग शुरू

    ईशान खट्टर अपनी फिल्म ‘पिप्पा’ को लेकर लंबे समय से खबरों में बने हुए थे। अब आखिरकार इस फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ इसकी शूटिंग शुरू होने की जानकारी भी सामने आ गई है। ईशान खट्टर ने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करते बीहुए बताया कि उन्होंने आज से शूटिंग शुरू कर दी है। वहीं इस पोस्टर में वो एकदम अलग ही अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं।

    इशान द्वारा शेयर इस पोस्टर की टैगलाइन है: "1971: ए नेशन कम्स ऑफ एज", यह फिल्म भारतीय इतिहास के गौरवशाली अध्याय को दर्शाते हुए उसे पुनरावृत्ति करेगा। इस फिल्म की शूटिंग शुरु करने के लिए प्रोडक्शन हाउस ने स्वयं ब्रिगेडियर मेहता को अमंत्रित किया और उन्हीं से फिल्म का  पहला क्लैप दिलाकर फिल्म की शूटिंग शुरू की।

    प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला (आरएसवीपी) कहते हैं, "मुझे खुशी है कि हमने पिप्पा की शूटिंग शुरू कर दी, और खुद ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता ने फिल्म का पहला क्लैप दिया। इस तरह एक सकारात्मक नोट पर शेड्यूल की शुरुआत करना, प्रोडक्शन के दौरान एक स्थिर गति को सुनिश्चित करता है। हम एक शानदार कलाकारों की टुकड़ी और फिल्म निर्देशक राजा कृष्ण मेनन जो युद्ध की फिल्मों के लिए समझदार नजर रखते हैं, उनके साथ इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए उत्सुक हैं।"


    पिप्पा का डायरेक्शन राजा कृष्णा मेनन कर रहे हैं। इस फिल्म के बारे में उन्होंने कहा," मैं अपनी अद्भुत कास्ट और क्रू के साथ इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। हम सभी ने इस दिन के लिए कड़ी मेहनत की है। इस वीरता और स्वतंत्रता की इस अविश्वसनीय कहानी को दर्शकों के समक्ष लेकर आने के लिए मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।"

    बता दें, यह एक्शन से भरपूर पहली ऐसी वार  फिल्म है, जो युद्ध के दिग्गज ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की किताब ' द बर्निंग चाफीस ' पर आधारित है, इस फिल्म में  ऑस्कर विजेता ए आर रहमान का म्यूज़िक होगा। फिल्म 'पिप्पा' में ईशान खट्टर ब्रिगेडियर मेहता के किरदार में नजर आएंगे, जो 45वें कैवेलरी टैंक स्क्वाड्रन का हिस्सा रह चुके हैं और एक ऐसे अनुभवी सिपाही हैं जिन्होंने अपने भाई बहनों के साथ 1971 में हुए  भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पूर्व की ओर से मोर्चा संभाला था, जिसके परिणाम स्वरूप भारत का पड़ोसी देश बंगलादेश मुक्त हुआ था। इस फिल्म का केंद्र लोकप्रिय वार टैंक है जिसे प्यार से  "पिप्पा" बुलाया जाता है। पिप्पा का अर्थ है ,  एक खाली घी का डब्बा जो आसानी से पानी में तैर सकता है। यह फिल्म इस  प्रतिष्ठित सेना टैंक पर केंद्रित की गयी  है। फिल्म में ईशान खट्टर के अलावा मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेन्युली और सोनी राजदान नज़र आयेंगे।