वॉर फिल्मों के मास्टर जे पी दत्ता की 'पलटन', क्या इन उमीदों पर उतरेगी खरी ?

    वॉर फिल्मों के मास्टर जे पी दत्ता की 'पलटन', क्या इन उमीदों पर उतरेगी खरी ?

    बॉलीवुड में इन दिनों देशभक्ति एक आजमाया हुआ फ़ॉर्मूला है और पिछले लगभग 2 साल में देशभक्ति फ़िल्में बनाना अच्छी कमाई की गारंटी है। बॉलीवुड  में देशभक्ति की बात होते ही लोगों को जे पी दत्ता का नाम ज़रुत्र याद आता है। जे पी दत्ता वो बॉलीवुड डायरेक्टर हैं, जिन्हें वॉर फिल्म्स बनाने में एक्सपर्ट माना जाता है। उन्होंने बॉलीवुड को ‘बॉर्डर’ और ‘एल ओ सी कारगिल’ जैसी बेहतरीन वॉर फ़िल्में दी हैं, इस शुक्रवार यानी 7 सितम्बर को जे पी दत्ता अपनी नई फिल्म ‘पलटन’ के साथ दर्शकों के साथ हाज़िर हो रहे हैं।

    आइए आपको बताते हैं जे पी दत्ता की पलटन से क्या उम्मीद की जा सकती है-

    1. एक नई कहानी 

    ‘पलटन’ से पहले जे पी दत्ता की वॉर फ़िल्में ‘बॉर्डर’ और ‘एल ओ सी कारगिल’ ऐसी कहानियों पर आधारित थीं, जिनके बारे में आम जनता को काफी कुछ पता था। ये दोनों ही फ़िल्में भारत-पाकिस्तान की सरहद पर आधारित थीं। ‘पलटन’ भारत और चीन सीमा के विवादों पर आधारित फिल्म है और फिल्म निर्माताओं का कहना है कि ये 1967 के भारत-चीन के बीच नाथू-ला में हुए संघर्ष की कहानी है, जिसके बारे में लोगों को कम पता है।

    2. नए एक्टर 

    अपनी पिछली फिल्मों में जे पी दत्ता ने बॉलीवुड के नामी कलाकारों को अपनी फिल्म में जगह दी थी। लेकिन इस बार उनकी फिल्म ‘पलटन’ में बहुत सारे ऐसे चेहरे हैं, जो बॉलीवुड में बड़े नाम नहीं हैं। अर्जुन रामपाल और सोनू सूद को छोड़ दें तो हर्षवर्धन राणे, गुरमीत चौधरी सिद्धांत कपूर, लव सिन्हा, जैसे एक्टर अभी बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष ही कर रहे हैं।

    3. लव स्टोरी एंगल 

    वॉर फिल्मों का सबसे इमोशनल पार्ट होता है, सैनिकों की पर्सनल कहानी में दिखाई गई लव स्टोरी। जे पी दत्ता भी अपनी फिल्मों में ऐसी कहानियां ज़रूर रखते हैं और जनता को ये कहानियां अपील करती हैं। इन कहानियों के साथ देशभक्ति का डोज़ कभी-कभी बेहद कमाल कर सकता है।

    4. जे पी दत्ता का स्पेशल युद्ध 

    जे पी दत्ता भारत में वॉर-फिल्म्स के मास्टर माने जाते हैं। वॉर के बीच के सेंटीमेंटल डायलॉग किरदारों की प्रेम कहानियां और खूब धूम-धड़ाके वाला युद्ध जे पी दत्ता की पहचान है। उन्होंने आखिरी बार वॉर फिल्म 2003 में बनाई थी और लोग बहुत दिनों से एक अच्छी वॉर फिल्म की कमी कह्सूस कर रहे थे। अब अगर इन सब चीज़ों के साथ आई जे पी दत्ता की फिल्म ‘पलटन’ में थोड़ा भी दम हुआ, तो ऑडियंस को तो मज़ा आ ही जाएगा और ये फिल्म भी बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी कमाई कर लेगी।