जावेद जाफरी ने गुस्से भरे वीडियो में बताया फेक स्क्रीनशॉट फैलानेवालों पर करेंगे मानहानि का केस!

    जावेद जाफरी फेक स्क्रीनशॉट फैलानेवालों पर करेंगे मानहानि का केस!

    जावेद जाफरी ने गुस्से भरे वीडियो में बताया फेक स्क्रीनशॉट फैलानेवालों पर करेंगे मानहानि का केस!

    बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी को फेक न्यूज़ फैलाने वालों पर बहुत भयंकर गस्सा आ गया है। हाल ही में जावेद के नाम के साथ एक स्क्रीनशॉट वायरल हो गया था। इस वायरल स्क्रीनशॉट के बाद जावेद को बहुत बुरी तरह ट्विटर पर ट्रोल किया गया। और कुछ लोगों ने उनके धर्म को टारगेट करते हुए धमकाना भी शुरू कर दिया था। अब जावेद ने इस पूरे मुद्दे पर एक वीडियो बनाकर शेयर किया है और बताया है कि वो इस मामले पर क़ानूनी एक्शन लेने जा रहे हैं।

    जावेद जाफरी ने गुस्से भरे वीडियो में बताया फेक स्क्रीनशॉट फैलानेवालों पर करेंगे मानहानि का केस!

    जावेद ने अपने फैन्स से इस वीडियो को शेयर करने की भी गुजारिश की ताकि फेक न्यूज़ और नफरत फैलाने वाले लोगों को ये समझ आ जाए कि इस देश का ‘सेंसिबल और सेक्युलर’ नागरिक ऐसा होने नहीं देगा। यहां देखिए वीडियो;

    जावेद जाफरी ने अपने वीडियो में कहा: ‘आदाब, नमस्कार! हाल ही में मेरे ट्विटर पे कुछ लोगों ने एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट दिखा के अनाप-शनाप कहा और फिर ये वायरल हो गया। यार इतनी तेज़ी से नफरत फैलती है इस मुल्क में, आई मीन... सबसे पहले, जो स्क्रीनशॉट है वो फेक है। न मैंने ऐसा ट्वीट किया है न वो मेरे ट्विटर की डीपी है। अगर मैं वो ट्वीट की होती तो कोई तो उसे रीट्वीट करता, उसका जवाब देता। अरे जिसने इसका स्क्रीन शॉट लिया वही गालियों के साथ री ट्वीट कर देता! इस ट्वीट को सबसे पहले बड़ी बदतमीज़ी से मेंशन किया किसी @renu_18 ने। उसके बाद उसके बाद खुद को अज्ञानी बाबा कहने वाले कोई @awiresham एक वीडियो लेके आ गए कि ये सुन के जवाब देने की हिम्मत कर लेना।’

    जावेद जाफरी ने गुस्से भरे वीडियो में बताया फेक स्क्रीनशॉट फैलानेवालों पर करेंगे मानहानि का केस!

    ‘तो यार हिम्मत भी है और जवाब भी। चक्कर ये है कि आपके मुद्दे की तरह ये स्क्रीनशॉट भी नकली है। आप बाबा हों या न हों, अज्ञानी बड़े वाले हैं। अरे कम से कम वेरिफिकेशन तो कर लेते भाई नकली स्क्रीनशॉट के शूरवीर। हमने पता कर लिया है कि ये झूठा स्क्रीनशॉट सबसे पहले फेसबुक पर किसी- अरविन्द पटेल ने शुरू किया जिनकी आई डी है arvind.vadoria.9! उनके खिलाफ तो भैया पूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि हमारे माननीय पीएम मोदी साहब ने भी कहा है कि फेक न्यूज़ और नफरत फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। तो हम इनके खिलाफ मानहानि का केस बना के कानूनी रूप से डील करने वाले हैं। आज दुनिया भर में लोग कास्ट, नस्ल और धर्म से ऊपर उठकर एक हो रहे हैं और आप नफरत फैलाने से बाज़ नहीं आ रहे!’