जैकी श्रॉफ की इन फिल्मों ने बनाया इन्हें सुपरस्टार !

    जैकी श्रॉफ की इन फिल्मों ने बनाया इन्हें सुपरस्टार !

    जयकिशन काकुभाई श्रॉफ उर्फ़ जैकी श्रॉफ उन एक्टर्स में शामिल हैं। जिन्होंने लगभग 40 साल के अपने करियर में हर तरह की फिल्में और रोल किये। उन्हें विलेन के रूप में भी उतना पसंद किया गया जितना कि हीरो के रूप में। उन्होंने करीब 9 अलग-अलग भाषाओं में कई बेहतरीन फिल्में की।

    1 फरवरी 1957 को महाराष्ट्र में जन्मे जैकी एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता काकुभाई श्रॉफ और माँ रीता श्रॉफ एक साधारण से परिवार से हैं। जैकी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ट्रैक डाइवर हुआ करते थे। बाद में उन्होंने मॉडलिंग की और फिर 1982 में फिल्म ‘स्वामी दादा’ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू। लेकिन जैकी को पहचान मिली सुभाष घई की फिल्म ‘हीरो’ से। इस फिल्म में मिनाक्षी शेषाद्री उनकी हीरोइन थी। और इसी फिल्म के दौरान डायरेक्टर सुभाष घई ने उन्हें जयकिशन से जैकी बना दिया था।

    ये हैं जैकी श्रॉफ के करियर के अभी तक के बेस्ट किरदार - 

    हीरो

    साल 1983 में आई ये फिल्म जैकी के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म से उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली। फिल्म में मिनाक्षी शेषाद्री के साथ इनकी जोड़ी इतनी जमी की। उस साल के बाद ये दोनों कई और फिल्मों में साथ दिखे। फिल्म में ये सीटी बजाते हुए नज़र आये। इस सीटी की धुन को इनके बेटे टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म ‘हीरोपंती’ में भी इस्तेमाल किया गया था।

    जैकी श्रॉफ की इन फिल्मों ने बनाया इन्हें सुपरस्टार !

    राम लखन

    1989 में आई ये फिल्म सुभाष घई ने ही डायरेक्ट और प्रोड्यूस की थी। फिल्म में जैकी के अलावा अनिल कपूए भी लीड में थे। एक खानदानी कहानी को बड़े ही तरीके से परदे पर उतारा गया। दो भाइयों के बीच प्यार और टकरार को डायरेक्टर घई ने एक नए एंगल से पेश किया। फिल्म में अनिल कपूर पर ज़्यादा फोकस ज़रूर दिखा लेकिन राम के किरदार में जैकी श्रॉफ कमाल कर गए। इस फिल्म में डिम्पल कपाडिया और जैकी पर फिल्माए गाने ‘तेरा नाम लिया’ भी उस टाइम काफी हिट हुआ। उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई ये फिल्म। 

    जैकी श्रॉफ की इन फिल्मों ने बनाया इन्हें सुपरस्टार !

    परिंदा

    इसी साल आई फिल्म ‘परिंदा’ जैकी श्रॉफ के करियर के लिए बड़ी फिल्म साबित हुई। इस फिल्म अनिल कपूर उनके छोटे भाई के रूप में नज़र आये। इस फिल्म के लिए जैकी को फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाज़ा गया। 

    जैकी श्रॉफ की इन फिल्मों ने बनाया इन्हें सुपरस्टार !

    रंगीला

    1995 में आई फिल्म ‘रंगीला’ में वो अभी तक के अपने निभाए किरदार से एक दम हटकर नज़र आये। उन्होंने रामकमल नाम का किरदार निभाया था, जो एक एक्टर है। ‘रंगीला’ में इनका किरदार काफी पसंद किया गया। और इसके लिए इन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला।

    जैकी श्रॉफ की इन फिल्मों ने बनाया इन्हें सुपरस्टार !

    देवदास

    फिल्म ‘देवदास’ हमेशा के लिए शायद शाहरुख़ और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी के लिए याद की जाएगी। इस फिल्म को इतना सफल बनाने के लिए फिल्म के सपोर्टिंग किरदार चुन्नीलाल बाबू को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। चुन्नी बाबू एक वो किरदार जो शराब के नशे में शायरी करता है। जाम हाथ में लेकर डांस करता है। ये खास रोल था जिसके साथ जैकी श्रोफ् ने न्याय किया। इस फिल्म के लिए जैकी को फिल्मफेयर सपोर्टिंग एक्टर का नॉमिनेशन मिला था।

    जैकी श्रॉफ की इन फिल्मों ने बनाया इन्हें सुपरस्टार !