जैकी श्रॉफ को मिली इंटरनेशनल फिल्म, फेमस म्यूजिशियन स्लो जो का करेंगे रोल

    जैकी श्रॉफ को मिली इंटरनेशनल फिल्म

    जैकी श्रॉफ को मिली इंटरनेशनल फिल्म, फेमस म्यूजिशियन स्लो जो का करेंगे रोल

    जैकी श्रॉफ हाल ही में फिल्म राधे में नजर आए हैं। उन्होंने सलमान खान की फिल्म में पुलिस ऑफिसर और दिशा पाटनी के बड़े भाई का रोल किया है। इंडिया में उन्होंने करीब 200 से ज्यादा फिल्में की हैं। अब वो अपनी इंटरनेशनल उड़ान के लिए तैयार हैं। उन्हें इंटरनेशनल फिल्म मिली है जिसमें वो 64 साल की उम्र के फेमस म्यूजिशियन स्लो जो का रोल करेंगे। स्लो जो का असली नाम जोसेफ मैनुअल डा रोचा था।

    फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं है। इसे सौमिक सेन डायरेक्ट करेंगे जिन्होंने माधुरी दीक्षित और जूह चावला स्टारर गुलाबी गैंग (2014) और इमरान हाशमी की वाय चीट इंडिया (2019) डायरेक्ट की थी। फिल्म को इंग्लिश, फ्रेंच और कोंकणी में रिलीज किया जाएगा और इसकी शूटिंग गोवा, मुंबई, पैरिस और फ्रांस के ल्योन में होगी।

    कौन थे स्लो जो?
    जो का जन्म 22 मार्च 1943 में मुंबई में हुआ था। वो अपनी जिंदगी के काफी सालों तक घुमंतू कवि रहे थे और उन्होंने दिल्ली से लेकर कोआरो आइलैंड तक का सफर किया था। लेकिन इस दौरान वो स्मोकिंग, ड्रिंकिंग और ड्रग्स में काफी लीन रहे। वो गोवा में गाइड के तौर पर काम करते थे उसी दौरान एक फ्रेंच म्यूजिशियन की नजर उनपर पड़ी और उनकी आवाज को पहचाना। उन्होंने 5 साल के अंदर फ्रांस, स्पेन, इटली, इंडिया, स्विट्जरलैंड, जर्मनी और बेल्जियम में 250 से ज्यादा कॉन्सर्ट किए थे। उन्होंने अपना खुद का बैंड बनाया था। जो का निधन साल 2016 में हुआ था।