जैकलीन फर्नांडीज़ अरेंज कर रही हैं 500 ऑक्सिजन सिलिन्डर और 100 हॉस्पिटल बेड!

    जैकलीन फर्नांडीज़ अरेंज कर रही हैं 500 ऑक्सिजन सिलिन्डर

    जैकलीन फर्नांडीज़ अरेंज कर रही हैं 500 ऑक्सिजन सिलिन्डर और 100 हॉस्पिटल बेड!

    बॉलीवुड एक्टर जैकलीन फर्नांडीज़ ने हाल ही में योलो (YOLO) फ़ाउंडेशन की शुरुआत की थी और इसके ज़रिए कोरोना क्राइसिस के बीच लोगों की मदद कर रही हैं। फिलहाल, घाटकोपर के एक कोविड केयर सेंटर में काम कर रहीं जैकलीन ने बताया है कि उनकी फ़ाउंडेशन लोगों की मदद के लिए और भी चीज़ें प्लान कर रही है। एक वेबसाइट को इंटरव्यू देते हुए जैकलीन ने कहा, “ये एक कड़ी लड़ाई होगी मगर हम 100 हॉस्पिटल बेड लाने की कोशिश कर रहे हैं। हम 500 ऑक्सिजन कन्संट्रेटर भी लाना चाह रहे हैं। फिलहाल हमने दो एंबुलेंस जोड़ी हैं और देख रहे हैं कि हम ज़रूरतमन्द लोगों की मदद के लिए और क्या कर सकते हैं”।

    जैकलीन ने बताया, उन्हें इस बात का पता चला कि महगे चार्ज के कारण लोग एंबुलेंस नहीं अफोर्ड कर पा रहे। उन्होने कहा, “लोग इसके कारण अपनी जान गंवा दे रहे हैं और ये हक़ीक़त में दिल तोड़ देने वाली बात है। और इसलिए हमने फ्री एंबुलेंस सेवा देनी शुरू की है। इन एंबुलेंस में ज़रूरी दवाएं और यंत्र हैं”। जैकलीन ने बताया कि वो और उनकी टीम मिलकर एक टोल फ्री नंबर भी शुरू करना चाहते हैं, जहां लोग ज़रूरत के समय कॉल कर सकें।