200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फार्नांडिस चौथी बार भी नहीं पहुंची ईडी के ऑफिस

    जैकलीन फार्नांडिस चौथी बार भी नहीं पहुंची ईडी के ऑफिस

    200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फार्नांडिस चौथी बार भी नहीं पहुंची ईडी के ऑफिस

    जैकलीन फार्नांडिस 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में चौथी बार भी ईडी के ऑफिस नहीं पहुंची हैं। ईडी उन्हें बार बार समन देकर बुला रहा है। उन्हें सोमवार को ईडी दफ्तर पहुंचना था लेकिन वो नहीं गईं। इससे पहले उन्हें 18 अक्टूबर, शनिवार को भी बुलाया गया था।

    जैकलीन को सुकेश चंद्रशेखरन के 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में बुलाया जा रहा है। सुकेश और उनकी पत्नी को हाल ही में हिरासत में लिया गया है। जैकलीन ने पिछली बार इस केस में 30 अगस्त को पूछताछ की गई थी। इसके बाद उन्हें 25 सितंबर को पेश होने के लिए समन भेजा गया था। इसके बाद उन्हें 15 अक्टूबर, 16 अक्टूबर और फिर 18 अक्टूबर को बुलाया गया, लेकिन चारों ही बार एक्ट्रेस ईडी के ऑफिस नहीं पहुंची।

    जैकलीन ने वैसे अपनी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शनिवार को डाला था, जिसमें वह बता रही हैं कि वो ऊटी मे हैं और अक्षय कुमार संग अपनी आने वाली फिल्म रामसेतु की शूटिंग कर रही हैं।

    इस मामले में नोरा फतेही को भी दोबारा समन भेजा गया था। वो ईडी के ऑफिस पहुंची थीं। नोरा के प्रवक्ता की तरफ से एक बयान जारी किया गया और कहा गया कि नोरा इस केस में पीड़ित हैं और वो जांच में ईडी का पूरा सहयोग कर रही हैं।