अक्षय कुमार और कृति सेनन की 'बच्चन पांडे' में जैकलीन फ़र्नांडिस की एंट्री
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ इन दिनों नए एक्टर्स की एंट्री को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है।पिछले दिनों फिल्म में अरशद वारसी की एंट्री की खबरें छाई रहीं। और अब जैकलीन फ़र्नाडिस भी इस फिल्म का हिस्सा बन गई हैं। खुद जैसमीन ने अक्षय के साथ इस फिल्म का हिस्सा होने की खुशखबरी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
जैकलीन ने कहा, 'मैं नाडियाड के साथ फिर से काम करने को लेकर एक्साइटेड हूं। जुड़वा और हाउसफुल सीरीज के बाद हमारी साथ में यह 8वीं फिल्म होगी। मैं एक बार फिर अक्षय के साथ जोड़ी बनाने का और इंतजार नहीं कर सकती। उनके साथ काम करके हमेशा मजा आता है।'
View this post on Instagram
जैकलीन ने आगे कहा, "मैं उनके साथ जनवरी में शूटिंग शुरू करने की उम्मीद कर रही हूं। मैं अभी अपने किरदार के बारे में ज्यादा नहीं बता सकती। लेकिन मैं आपको बता सकती हूं कि यह बिल्कुल अलग अवतार है।" वैसे जैकलीन ने हाल हिमाचल प्रदेश से अपनी फिल्म ‘भूत पुलिस’ की शूटिंग करके वापस लौटीं हैं।
View this post on Instagram
बता दें, पहले ‘बच्चन पांडे’ को मलयाली फिल्म वीरम का हिंदी रीमेक बताया गया था। लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कहानी पूरी तरह से बदल दी गई है। अक्षय फिल्म बच्चन पांडे में एकदम फ्रेश कहानी के साथ आयेंगे। फिल्म में अक्षय के साथ कृति सेनन, अरशद वारसी और अब जैकलीन फ़र्नांडिस भी होंगी। इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2021 से शुरू होगी और मार्च तक चलेगी।वहीं इस फिल्म का डायरेक्शन का काम फरहाद सामजी कर रहे हैं। इससे पहले फरहाद ‘एंटरटेनमेंट’, ‘हाउसफुल 4’ जैसी फ़िल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। वहीं साजिद नाडियाडवाला फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें