आखिरकार जैकलीन फर्नांडिस 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी के सामने हुईं पेश, एजेंसी ने पूछे ये सवाल

    जैकलीन फर्नांडिस 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी के सामने हुईं पेश

    आखिरकार जैकलीन फर्नांडिस 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी के सामने हुईं पेश, एजेंसी ने पूछे ये सवाल

    जैकलीन फर्नांडिस पिछले 4 बार से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन पर पेश नहीं हो रही थीं। आखिरकार पांचवीं बार में वो 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए ईडी के ऑफिस पहुंची। इस केस में सुकेश चंद्रशेखर मुख्य आरोपी हैं। सुकेश और उनकी पत्नी फिलहाल कस्टडी मे हैं।

    जैकलीन इस केस में खुद को पीड़ित बता चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब एक्ट्रेस ईडी ऑफिस पहुंची तो उनसे ये सवाल किए गए। ईडी ने पूछा- सुकेश चंद्रशेखर या उनकी पत्नी लीना से आप पहली बार कब मिली थीं? क्या आपने सुकेश से फोन पर बात की थी? अगर हां तो कितनी बार और क्या आप जानती थीं कि फोन के दूसरी ओर सुकेश ही हैं? क्या आप सुकेश से कभी मिली हैं? क्या सुकेश के साथ आपका किसी भी तरह का फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन या बिजनेस या लेन-देन हुआ है? या फिर उनकी पत्नी की कंपनी के साथ पिछले दो से तीन साल में कोई ट्रांजेक्शन हुआ है? क्या आपको सुकेश से किसी भी तरह के गिफ्ट्स मिले हैं? अगर मिले हैं तो किस तरह के गिफ्ट्स थे वे? और कब मिले? 

    जैकलीन ने पिछली बार इस केस में 30 अगस्त को पूछताछ की गई थी। इसके बाद उन्हें 25 सितंबर को पेश होने के लिए समन भेजा गया था। इसके बाद उन्हें 15 अक्टूबर, 16 अक्टूबर और फिर 18 अक्टूबर को बुलाया गया, लेकिन चारों ही बार एक्ट्रेस ईडी के ऑफिस नहीं पहुंची। अब वो आखिरकार 20 अक्टूबर को ईडी के सामने पेश हुईं।

    इस मामले में नोरा फतेही को भी दोबारा समन भेजा गया था। वो ईडी के ऑफिस पहुंची थीं। नोरा के प्रवक्ता की तरफ से एक बयान जारी किया गया और कहा गया कि नोरा इस केस में पीड़ित हैं और वो जांच में ईडी का पूरा सहयोग कर रही हैं।