जैकलीन फर्नांडिज की इन फिल्मों ने की धमाकेदार कमाई !

    जैकलीन फर्नांडिज की इन फिल्मों ने की धमाकेदार कमाई !

    श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन फर्नांडिज उन चुनिंदा एक्ट्रेसेज में शामिल हैं, जिन्होंने कम ही वक़्त में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली। जैकलीन का हिंदी फ़िल्मी करियर भी संघर्ष और उतार-चढाव से भरा रहा। उन्हें हिंदी न आने की वजह से शुरुआत में बहुत सी दिक्कत हुई। लेकिन वक़्त और मेहनत के बलबूते पर आज उनकी गिनती टॉप एक्ट्रेसेज में होती है। साथ ही वो अब बड़े हीरोज़ और बड़े बजट की फिल्मों की हीरोइन हैं।

    जैकलीन ने अपना फ़िल्मी करियर फिल्म अलादीन से साल 2009 में की थी। फिल्म तो नहीं चली लेकिन जैकलीन की गाड़ी निकल पड़ी। अपने इस 9 साल के करियर ने जैकलीन ने कई बेहतरीन फ़िल्में दी हैं। अगर उन फिल्मों की  कमाई का हिसाब देखा जाये तो इनकी इन 5 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है।

    1. किक

    साल 2014 में फिल्म ‘किक’ जैक,लीन के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 233 करोड़ की सिर्फ कमाई ही नहीं बल्कि जैकलीन को सलमान खान की सबसे फेवरेट हीरोइन बना दिया। किक आज भी ऑडियंस की फेवरेट फिल्म है। खासकर सलमान और जैकलीन का ‘जुम्मे की रात’ वाले गाने में दोनों के अलग डांस स्टेप। इस फिल्म ने साबित कर दिया था कि सलमान और जैकलीन की जोड़ी हिट नहीं सुपरहिट है।

    2. रेस 3

    इस साल जून महीने में रिलीज़ हुई मल्टीस्टारर फिल्म ‘रेस 3’ रेस फ्रंचाइजी की तीसरी फिल्म थी।इस फिल्म में एक बार फिर सलमान खान और जैकलीन की जोड़ी का जादू चला और फिल्म 169।9 करोड़ की कमाई कर सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म के दोनों सीक्वल्स में सैफ अली खान लीड में थे। लेकिन इसके तीसरे भाग में सलमान के साथ बॉबी देओल जैसे सितारों की एंट्री ने फिल्म की कहानी ही बदल गई। ये फिल्म जैकलीन के करियर की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी।

    3. जुड़वा 2

    पिछले साल सितम्बर महीने में रिलीज़ हुई फिल्म ‘जुड़वा 2’ में जैकलीन और वरुण धवन की जोड़ी ने खूब धमाका किया। ये फिल्म 1997 में आई सलमान खान की जुड़वा का रीमेक था। फिल्म में वरुण धवन ने डबल रोल निभाया था। और जैकलीन और तपसी उनकी हीरोइन थीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 138 करोड़ की कमाई की थी। कमाई के अलावा जैकलीन का काम भी ऑडियंस को खूब पसंद आया।

    4. हाउसफुल 2

    साजिद खान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म ‘हाउसफुल’ का सीक्वल थी। मल्टीस्टारर इस फिल्म अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख जैसे सितारे लीड में थे। जहां जैकलीन ने बॉबी का करैक्टर निभाया था। ये एक ड्रामा कॉमेडी फिल्म थी जिसने 50 करोड़ के बजट में 134 करोड़ कमाए थे।

    5. हाउसफुल 3

    हाउसफुल की सफलता को देखते हुए डायरेक्टर साजिद खान ने एक बार फिर अपनी ही फिल्म का तीसरा पार्ट ‘हाउसफुल 3’ भी बना डाला। फिल्म में जैकलीन गंगा उर्फ़ ग्रेसी पटेल के किरदार में थी। इस फिल्म का तीसरा भाग भी मज़ेदार और हंसी ठहाकों से भरा हाथ। लेकिन उसके बाद भी ये फिल्म पहली दोनों फिल्मों की तरह कमाल नहीं पी। 112 करोड़ की कमाई के साथ हिट फिल्मों की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही।