जनहित में जारी: नुसरत भरूचा और ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर राज शांडिल्य फिर साथ करेंगे काम
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
ड्रीमगर्ल की सक्सेस के बाद नुसरत भरूचा और राज शांडिल्य एक बार फिर साथ काम करने वाले हैं। उनकी नई फिल्म का नाम जनहित में जारी है। लेकिन इस बार राज फिल्म को डायरेक्ट नहीं बल्कि प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म को डायरेक्ट करेंगे मैरी कॉम और सरबजीत जैसी फिल्मों के डायरेक्टर ओमंग कुमार। फिल्म में नुसरत भरुचा के साथ पवेल गुलाटी नजर आएंगे, जिन्हें तापसी पन्नू के साथ फिल्म थप्पड़ में देखा गया था।
फिल्म को राज शांडिल्य के साथ साथ विमल के लहोट, बंटी राघव और शारदा चंद्रावकर डायरेक्ट करेंगे। इसकी शूटिंग मार्च 2021 में शुरू होगी और ये फिल्म भी 2021 में ही रिलीज होगी।
RAAJ SHAANDILYAA TURNS PRODUCER... #RaajShaandilyaa - who directed the hugely successful #DreamGirl - turns producer... Signs #NushrrattBharuccha and #PavailGulati for his first production, a quirky comedy... Titled #JanhitMeinJaari... Directed by #OmungKumar.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 25, 2020
contd... pic.twitter.com/dxdziZsPnY
नुसरत को हाल ही में राजुकमार राव के साथ फिल्म छलांग में देखा गया था जहां वो हरियाणा के स्कूल में एक कंप्यूटर टीचर के रूप में दिखी थीं। हालांकि इस फिल्म में उनका क्या रोल है वो फिल्म की आगे की अपडेट्स के साथ साफ हो पाएगा। लेकिन इतना तो साफ है कि ये एक कॉमेडी फिल्म है और नुसरत और पवेल की जोड़ी आपको पहली बार पर्दे पर नजर आएगी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें