फिल्म 'धड़क' के लिए ये एक्टर्स-डायरेक्टर को मिली इतनी फीस !

    फिल्म 'धड़क' के लिए ये एक्टर्स-डायरेक्टर को मिली इतनी फीस !

    जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर का की फिल्म ‘धड़क’ का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद चारो तरफ से इन दोनों नए कलाकारों की तारीफ हो रही है। ये फिल्म मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैराट’ का हिंदी रीमेक है। जिसका ट्रेलर देखने के बाद लग रहा है कि ये फिल्म भी ‘सैराट’ की तरह लोगों के दिलोदिमाग पर छा जाएगी।

    फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है और खुद करण जौहर इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म 20 जुलाई 2018 को रिलीज़ हो रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस रोमांटिक फिल्म का हिस्सा होने के लिए फिल्म की कास्ट को कितना पैसा मिला है?

    आइये हम आपको बताते हैं, फिल्म ‘धड़क’ के एक्टर से लेकर डायरेक्टर तक को कितना पैसा मिला है-

    जान्हवी कपूर

    जान्हवी फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले से ही काफी पॉपुलर हैं। वो जहां भी जाती हैं मीडिया क नज़रे बस उन्हीं पर टिकी रहती है। इस फिल्म से वो ऑफिसियल सिनेमा जगत का हिस्सा बन रही हैं। जान्हवी बेशक एक फ़िल्मी परिवार से आती हैं, जहां उनकी माँ श्रीदेवी, पापा और घर के बाकि सदस्य बॉलीवुड का हिस्सा है। लेकिन इस फिल्म के लिए उन्होंने बहोत मेहनत की है। और इसका सबूत है फिल्म का ट्रेलर जिसमें इनकी दमदार एक्टिंग देखने को मिल रही है। तो जान्हवी को उनकी पहली ही फिल्म के लिए 40 से 45 लाख फीस मिली है। ये शायद किसी भी डेब्यू एक्टर को मिलने वाली सबसे ज्यादा फीस है।

    ईशान खट्टर

    ईशान खट्टर की ये दूसरी फिल्म है, अभी कुछ समय पहले ही उनकी वर्ल्ड सिनेमा के अंतर्गत बनी फिल्म ‘बियोंड द क्लाउड’ रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में ईशान की परफॉरमेंस की खूब तारीफ हुई। अब ‘धडक’ से ईशान बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए उन्हें भी 60 लाख रुपये फीस मिली है। आप ट्रेलर देख कर समझ गये होंगे कि ईशान बॉलीवुड में लम्बे समय तक टिके रहेंगे।

    शशांक खेतान

    डायरेक्टर शशांक ने ‘धड़क’ डायरेक्ट करने से पहले सुपरहिट फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ जैसी फ़िल्में डायरेक्ट की है। ‘धड़क’ उनके डायरेक्शन में बनी तीसरी फिल्म है। इस फिल्म के लिए शशांक को 4 करोड़ फीस मिली है।

    नागराज मंजुले

    नागराज वही राइटर हैं जिन्होंने मराठी फिल्म ‘सैराट’ की कहानी लिखी थी। अब इसके हिंदी रीमेक ‘ धड़क’ की कहानी भी नागराज से लिखवाई गई है। नागराज ने इस फिल्म की कहानी लिखने के लिए 2 करोड़ फीस ली है।

    अजय-अतुल

    इन म्यूजिक कम्पोजर की जोड़ी को कम ही लोग जानते हैं। इन दोनों भाइयों ने ही ‘धड़क’ का म्यूजिक कम्पोज़ किया है। लेकिन एक असलियत ये भी है कि ये वहीं दोनों हैं जिन्होंने फिल्म ‘सैराट’ के लिए भी गाने बनाये थे।

    आशुतोष राणा

    आशुतोष को कौन नहीं जानता। ये कई बड़ी फिल्मों में विलेन का रोल निभा चुके हैं और एक बार फिर विलेन बने दिखेंगे। इस फिल्म के लिए इन्होंने 70 से 80 लाख फीस ली है। वैसे आशुतोष नेगेटिव रोल्स में ही ज्यादा पसंद किये जाते हैं।