नेटफ्लिक्स ने जाह्नवी कपूर की 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' को इतने करोड़ में खरीदा?

    नेटफ्लिक्स ने जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना' को इतने करोड़ में खरीदा?

    नेटफ्लिक्स ने जाह्नवी कपूर की 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' को इतने करोड़ में खरीदा?

    लॉकडाउन की वजह से अब फिल्में थियेटर्स की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज हो रही हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की 'गुलाबो सिताबो' उन बड़ी फिल्मों से एक थी जो थियेटर्स बंद होने की वजह से अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई। इसी तरह अब तमाम फिल्में हैं जो ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं।

    जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है लेकिन अभी रिलीज डेट आना बाकी है। अब एक चर्चा हो और तेज हो गई है कि आखिर ये फिल्में कितने पैसों में ओटीटी प्लेटफार्म को बेची जा रही हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो नेटफ्लिक्स ने गुजंन सक्सेना को 70 करोड़ रुपये में खरीदा है।

    रिपोर्ट में एक सोर्स ने बताया, ''गुलाबो सिताबो को करीब 65 करोड़ में खरीदा गया था और इसके बाद बात आई जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल की जो साल 2020 की चर्चित फिल्मों में से एक है। फिल्म को लेकर हाइप तो बन ही गया है और ये आपके अंदर देशभक्ति के तार छेड़ेगी तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि नेटफ्लिक्स ने 70 करोड़ रुपये में इसे हासिल किया है।''

    सोर्स ने आगे बताया, ''गुलाबो सिताबो केस में ओटीटी प्लेटफार्म ने प्रोडक्शन वैल्यू से काफी ज्यादा पैसे दिए। गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल के मामले में प्रोडक्शन की कोस्ट करीब 25 से 30 करोड़ रुपये है और सेल में इसे 70 करोड़ रुपये मिले हैं। इसका अब शुक्रिया, करण जौहर ने फिल्म के स्क्रीनपर आने से पहले ही साफ साफ प्रोफिट कमा लिया।''

    अब और भी फिल्मों का इंतजार रहेगा जैसे बिग बुल, लक्ष्मी बॉम्ब, सड़क 2 और शकुंतला देवी। ये फिल्में भी सीधा ओटीटी प्लेटफार्म पर उतरने वाली हैं।