जाह्नवी ने लॉकडाउन में सीखीं जिंदगी की बारीकियां, कहा- ड्रेसिंग रूप में मां की खुशबू महसूस करती हूं

    जाह्नवी ने लॉकडाउन में सीखीं जिंदगी की बारीकियां

    जाह्नवी ने लॉकडाउन में सीखीं जिंदगी की बारीकियां, कहा- ड्रेसिंग रूप में मां की खुशबू महसूस करती हूं

    कोरोनावायरस की वजह से हर कोई लॉकडाउन में रहने को मजबूर है लेकिन इसकी वजह से लोग अपने परिवार के साथ टाइम बिता पा रहे हैं और अपनी जिंदगी को और बेहतर तरीके से भी समझ पा रहे हैं। कुछ ऐसा ही बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी लॉकडाउन के दौरान महसूस किया है।

    जाह्नवी कपूर ने अपने बीते लॉकडाउन के दिनों को दो पन्नों में समेटा और इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसमें जाह्नवी के इमोशन्स हैं और साथ ही उनके और बेहतर इंसान बनने की कोशिश। जाह्नवी ने अपने नोट में लिखा है कि बीते लॉकडाउन के दिनों में उन्हें चीजों की कदर करनी आ गई है, उन्हें समझ आता है कि उन्हें यहां कितना राशन है जो कि तमाम लोगों के मुकाबले ज्यादा है। इसके लिए वो खुद को खुशनसीब समझती हैं।

    बहुत प्यार करने वाले पापा हैं
    उन्होंने पाया कि उनके पास ऐसे पिता हैं जो हमेशा अपनी बेटियों का खयाल रखते हैं। जब वो या खुशी काम से लौटतीं थीं तो पापा बोनी कपूर उनका इंतजार किया करते थे। अब जब वो घर के हॉल की तरफ जाती हैं तो उनके पापा के चेहरे पर एक मुस्कान होती है क्योंकि उन्हें अपनी बेटियों के साथ ज्यादा टाइम बिताने को मिल रहा है। जाह्नवी को परिवार की अहमियत और ज्यादा समझ आई है। उन्होंने अपने नोट में बताया कि उनके पास दुनिया के सबसे अच्छे और फन करने वाले दोस्त हैं।

    आज भी मां की खुशबू महसूस होती है
    जाह्नवी ने बताया कि आज भी ड्रेसिंग रूम में वो अपनी मां की खुशबू महसूस कर सकती हैं। साथ ही जाह्नवी को पता चला कि वो खुद को जितना अच्छा पेंटर सोचती थीं उतना वो रियल लाइफ मे नही हैं। उन्होंने पाया कि किसी भी चीज से उबरने में म्यूजिक आपकी मदद कर सकता है। उन्होंने फिल्मों को भी सबसे प्यारी चीज बताया। साथ ही आखिर में उन्होंने अपील की है कि जो लोग समर्थ हैं वो इस मुश्किल घड़ी में दूसरों की मदद करें।

    लॉकडाउन में जाह्नवी की फिल्मों पर भी लॉक लगा हुआ है। वो आगे रूफी अफ्जाना, गुंजन सक्सेना: द कारिगल गर्ल, दोस्ताना 2 और तख्त नाम की फिल्मों में नजर आएंगी।