जान्हवी कपूर ने कहा- मेरे पास खुद नहीं आती फिल्में, ऑडीशन बावजूद नहीं मिला करण जौहर का प्रोजेक्ट!

    जान्हवी कपूर ने कहा- मेरे पास खुद नहीं आती फिल्में

    जान्हवी कपूर ने कहा- मेरे पास खुद नहीं आती फिल्में, ऑडीशन बावजूद नहीं मिला करण जौहर का प्रोजेक्ट!

    जान्हवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना रिलीज़ के बाद से ही चर्चा और विवाद में है। जहां एक तरफ फिल्म को लेकर इंडियन एयर फोर्स ने सेंसर बोर्ड को लेटर लिख दिया है वहीं दूसरी तरफ, सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से नेपोटिज्म को लेकर गर्माए हुए फैंस जान्हवी की फिल्म का विरोध कर रहे है। लेकिन इस बीच जान्हवी का कहना है, ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि वो अपने पास ऑटोमैटिक फिल्में आने की उम्मीद करती हैं। जान्हवी ने कहा कि उन्हें फिल्मों के लिए ऑडीशन करना होता है, यहाँ तक कि करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन में भी, और हमेशा उन्हें रोल मिल ही नहीं जाते।

    फिल्म कंपेनियन के लिए अनुपमा चोपड़ा से बात करते हुए जान्हवी ने कहा, ‘पूरे प्लान में मैं कोई नहीं हूँ जो बैठकर ये सोचूँ कि अभी मूवीज़ आएंगे मेरे लिए। मैं फिल्मों के लिए बाहर जाने में ज़्यादा कम्फ़र्टेबल हूँ और मैं असल में ऑडीशन का पूरा प्रोसेस बहुत एंजॉय करती हूँ। बल्कि मैंने धर्मा में भी फिल्मों के लिए ऑडीशन दिए हैं।‘ जान्हवी ने आगे बात करते हुए बताया, ‘असल में मैंने धर्मा में ही एक फिल्म के लिए ऑडीशन दिया था और मुझे वो फिल्म नहीं मिली थी।’

    आपको बता दें कि जान्हवी ने करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘धड़क’ से अपना डेब्यू किया था और उनकी दूसरी फिल्म, हाल ही में रिलीज़ हुई ‘गुंजन सक्सेना’ भी धर्मा की ही फिल्म है। जान्हवी की आने वाली फिल्मों में ‘तख्त’ और ‘दोस्ताना 2’ भी धर्मा की ही फिल्में हैं।