जाह्नवी कपूर के सर्वेंट को हुआ कोरोना, नोट लिखकर बताया अपना हाल

    जाह्नवी कपूर के सर्वेंट को हुआ कोरोना, नोट लिखकर बताया अपना हाल

    जाह्नवी कपूर के सर्वेंट को हुआ कोरोना, नोट लिखकर बताया अपना हाल

    जाह्नवी कपूर के घर में मंगलवार को उनके नौकर को कोरोना हो गया। इसके बाद बहन खुशी और पापा बॉनी कपूर समेत पूरा परिवार 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन हो गया है। इस खबर के बाद जाह्नवी कपूर ने पापा बॉनी कपूर का एक मैसेज शेयर किया है। इस मैसेज के साथ जाह्नवी ने लिखा कि उनके पर घर पर बैठना ही सबसे सही समाधान है।

    इस पोस्ट पर कार्तिक आर्यन समेत फैशन डिजाइनर और परिवार की करीबी मनीष मल्होत्रा और फैशन डिजाइन मसाबा गुप्ता का भी कमेंट आया। सभी ने उनके लिए सेफ रहने का बात कही है।

    क्या है बॉनी कपूर का संदेश?

    बॉनी कपूर के संदेश में कहा गया है, ''मैं आपको बताना चाहूंगा कि हमारे घर के कर्मचारी, चरण साहू, जिनकी उम्र 23 वर्ष है, वो कोविड -19 के लिए टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। वो शनिवार की शाम बीमार था, टेस्ट के लिए भेजा गया था और आइसोलेशन में रखा गया था। टेस्ट रिपोर्ट मिलने के बाद, हमारे हाउसिंग सोसाइटी अधिकारियों को सूचित किया गया और फिर बीएमसी के अनुसार, जिन्होंने तुरंत उसे एक क्वारंटाइन सेंटर में लाने की प्रक्रिया शुरू की।''

    नोट में आगे लिखा गया, ''मेरे बच्चे, घर पर हमारे दूसरे कर्मचारी और मैं, सभी ठीक हैं और हममें से किसी को भी कोई लक्षण नहीं हैं। वास्तव में, लॉकडाउन शुरू होने के बाद से हमने अपना घर नहीं छोड़ा है। हम सभी अगले 14 दिनों के लिए सेल्फ क्वारंटाइन में रहेंगे। बीएमसी द्वारा हमें और साथ ही उनकी मेडिकल टीम को दिए गए निर्देशों और सलाहों का हम पूरी लगन से पालन करेंगे। हम उनकी तेजी से प्रतिक्रिया के लिए महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी के शुक्रगुजार हैं।”

    मैसेज में आखिर में कहा गया, ''मैं यह जानकारी शेयर कर रहा हूं ताकि यह अफवाहें न फैलें और पैनिक हों। हम जरूरत के मुताबिक सभी सावधानी बरतेंगे। हमें यकीन है कि चरन ठीक हो जाएगा और जल्द ही हमारे पास घर वापस आएगा।''