जनता कर्फ्यू: अजय-अक्षय से लेकर अमिताभ तक, पीएम मोदी की पहल के साथ खड़ा हुआ बॉलीवुड!

    जनता कर्फ्यू: पीएम मोदी की पहल के साथ खड़ा हुआ बॉलीवुड!

    जनता कर्फ्यू: अजय-अक्षय से लेकर अमिताभ तक, पीएम मोदी की पहल के साथ खड़ा हुआ बॉलीवुड!

    कोरोना वायरस ने दुनिया भर में खूब आतंक फैला रखा है और अब इस खतरनाक महामारी के भारत पहुंचने के बाद यहां भी ताबड़तोड़ स्पीड से इसे फैलने से रोकने के लिए काम चल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वीरवार को खुद मोर्चा संभल लिया और शाम 8 बजे जनता के नाम एक सन्देश जारी करते हुए कुछ महत्वपूर्ण सलाह देने के साथ-साथ सहयोग की भी अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर व्यक्ति को सतर्क होना पड़ेगा, उन्होंने सलाह दी कि जब तक एकदम ज़रूरी न हो जाए, कोई भी घर से बाहर न निकले। मोदी जी ने एक और महत्वपुर्ण घोषणा करते हुए कहा कि रविवार 22 मार्च 2020 को, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ रहेगा। लोग ज़िम्मेदारी से इसे मानें और बाहर निकलने से बचें।

    पीएम मोदी ने सभी हेल्थ वर्कर्स का भी शुक्रिया अदा किया जो दिनों रात इस महामारी के खिलाफ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्रधानमत्री मोदी की इस स्पीच को उनकी सबसे बेहतरीन स्पीच भी कहा जा रहा है। जनता ने तो उन्हें अपने दिल में बिठा ही रखा है, इस स्पीच के बाद बॉलीवुड से भी पीएम मोदी को बहुत जमकर तारीफ और सहयोग दोनों मिला। बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन ने भी जनता से पीएम मोदी की बात मानते हुए ‘जानता कर्फ्यू’ मानने की अपील की।

    बॉलीवुड डायरेक्टर महेश भट्ट ने लिखा, ‘जनता कर्फ्यू: सोशल डिस्टेंसिंग। चीज़ों को जोड़ने के लिए अलग-अलग रहना।’ प्रधानमंत्री मोदी की स्पीच और अपील के समर्थन में बॉलीवुड सेलेब्स ने कुछ इस तरह समर्थन जताया: