जनता कर्फ्यू में स्मृति ईरानी ने शुरू की ट्विटर अंताक्षरी, करण जौहर का गाना हो गया गलत
स्मृति ईरानी ने शुरू की ट्विटर अंताक्षरी में करण जौहर का गाना हो गया गलत
पीएम मोदी ने रविवार, 22 मार्च के दिन जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है। जिसकी वजह से सुबह 7 बजे से शाम 9 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलना है। इसी वजह से सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। तमाम लोग घर में बोर भी हो रहे हैं, इसलिए स्मृति ईरानी ने एंटरटेनमेंट का नया रास्ता निकाला है। उन्होंने ट्विटर पर अंतराक्षरी शुरू कर दी है।
उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, ''हम 130 करोड़ का परिवार हैं तो टैग करना मुश्किल है कि अगला कौन गाना उठाएगा, इसलिए अपनी मर्जी वाला गाना सिंग/ट्वीट करिए।''
स्मृति की इस अंताक्षरी में आम लोगों ने पार्ट लिया ही है, साथ ही करण जौहर और एकता कपूर ने भी अपना अपना गाना गया है। लेकिन जनता कर्फ्यू में करण जौहर का गाना गलत पड़ गया। उन्होंने अपने 'लग जा गले' को अपना फेवरेट गाना बताते हुए ट्वीट किया। इस पर स्मृति ने कहा, ''कोरोना के दौरान लग जा लगे गलत गाना है।'' वैसे बात तो सही है।
वहीं एकता कपूर ने ट्विटर अंताक्षरी में पार्ट लेते हुए अपना फेवरेट गाना 'मुसाफिर हूं यारो' गाया।
पूरा बॉलीवुड इस वक्त घर में बैठा है और अपनी एक्टिविटी शेयर कर रहा है। सैफ जहां तैमूर के साथ गार्डनिंग कर रहे हैं तो आलिया और अनुष्का अपनी सेल्फी पोस्ट कर रही हैं।