जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर किया मानहानि पर मुकदमा; एक्ट्रेस ने लगाया था धमकाने का आरोप!
जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर किया मानहानि पर मुकदमा
![जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर किया मानहानि पर मुकदमा; एक्ट्रेस ने लगाया था धमकाने का आरोप! जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर किया मानहानि पर मुकदमा; एक्ट्रेस ने लगाया था धमकाने का आरोप!](https://imagesv2.desimartini.com/media/main/original/2020-11/e56e6944-8ec8-4e89-8e95-8127083328dc.jpg?width=800&quality=50&impolicy=dm-20210112)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के लिए हफ्ते दर हफ्ते मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अपने बयानों के कारण मनाराष्ट्र में मुसीबत में पद चुकीं और बीएमसी के नीतिस का सामना कर चुकीं कंगना पर, लेखक-गीतकार जावेद अख्तर ने मानहानि का मुकदमा कर दिया है। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक जावेद साहब ने कंगना पर विस्तार से मानहानि का केस फ़ाइल किया है, इसका कारण कंगना का बार-बार ये बयान देना है कि जावेद ने उन्हें अपने घर बुलाया और उन्हें रितिक के साथ अपने रिश्ते के बारे में बाहर बात करने से रोकने के लिए धमकाया।
आपको बता दें, कथित रूप से कंगना उस समय ऋतिक के साथ रिलेशनशिप में थीं। सूत्रों की मानें तो जावेद साहब ने उन्हें कभी भी ऐसी कोई धमकी नहीं दी। एक सूत्र ने बताया, ‘जावेद साहब काफी सहनशील स्वभाव के हैं, लेकिन ये सब चीजें काफी समय से चल रही थीं। इसके खिलाफ एक्शन लेना जरूरी हो गया था। जावेद साहब ने कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है।‘ इतना ही नहीं, अब ये मामला कोर्ट में खुल चुका है और जावेद साहब केस में लंबी लड़ाई के लिए तैयार हैं, साथ ही कोर्ट के बाहर सेटलमेंट का कोई ऑप्शन ही नहीं बचता। ऐसा लग रहा है कि कंगना के लिए कानूनी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।