जामिया प्रोटेस्ट पर जावेद अख्तर ने किया था ट्वीट, अब इस IPS ऑफिसर ने दिया जवाब !

    जामिया प्रोटेस्ट मामले पर जावेद अख्तर ने किया था ट्वीट

    जामिया प्रोटेस्ट पर जावेद अख्तर ने किया था ट्वीट, अब इस IPS ऑफिसर ने दिया जवाब !

    बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर कई जरुरी मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में इन दिनों जो हो रहा है भला इस पर वो कैसे चुप हो सकते थे। दिल्ली में स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी जामिया मिलिया इस्लामिया में नागरिकता कानून के विरोध में छात्र प्रोटेस्ट कर रहे थे। लेकिन बात तब बढ़ गई जब पुलिस बिना परमिशन यूनिवर्सिटी में घुस कर छात्रों के साथ मारपीट करने लगी। पुलिस के रवैये को गलत बताते हुए जावेद अख्तर ने एक ट्वीट किया था। अब इस ट्वीट के बदले में जावेद साहब को एक आईपीएस अधिकारी द्वारा दिलचस्प जवाब मिला है।

    जावेद साहब ने ट्वीट में लिखा था ‘लॉ ऑफ लैंड के मुताबिक, किसी भी परिस्थिति में पुलिस किसी भी यूनिवर्सिटी के कैंपस में यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की इजाजत के बिना नहीं घुस सकती। जामिया कैंपस में बिना इजाजत घुसकर पुलिस ने एक ऐसी मिसाल कायम की है, जो हर यूनिवर्सिटी के लिए एक खतरा है।'

    इस ट्वीट के जवाब में संदीप मित्तल नाम के आईपीएस ऑफिसर ने लिखा 'प्रिय लॉ एक्सपर्ट, प्लीज लॉ ऑफ लैंड, सेक्शन नंबर, एक्ट के नाम को थोड़ा विस्तार से समझाएं ताकि हम भी प्रबुद्ध हों।' आईपीएस ऑफिसर के इस जवाब के बाद कुछ लोग उनकी तारीफ कर रह हैं।

     बता दें, जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में हो रहे हंगामे और पुलिस के रवैये का विरोध चौतरफा हो रहा है। इस विरोध प्रदर्शन का असर अन्य यूनिवर्सिटीज में भी देखा रहा है। लोग सरकार से इस मामले पर जल्द कार्यवाही और सब शांति की मांग कर रह हैं।