जया बच्चन पर भड़कीं जया प्रदा कहा-मेरे लिए कभी क्यों नहीं आवाज उठाई, कंगना को बताया अच्छी लड़की

    जया बच्चन पर भड़कीं जया प्रदा कहा, मेरे लिए कभी क्यों नहीं आवाज उठाई

    जया बच्चन पर भड़कीं जया प्रदा कहा-मेरे लिए कभी क्यों नहीं आवाज उठाई, कंगना को बताया अच्छी लड़की

    पिछले दिनों जया बच्चन ने संसद में कड़े शब्दों में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने वालों की निंदा की थी। उन्होंने ‘जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं’ जैसा कमेन्ट कर कुछ इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों को टारगेट किया था। जया बच्चन की इस स्पीच के बाद पहले कंगना रनौत और रवि किशन ने उनपर निशाना साधा और अब बीजेपी सांसद जया पर्दा भी इस लड़ाई में शामिल हो गई हैं। उन्होंने हाल में टीवी चैनल्स को दिए इंटरव्यू में जया बच्चन की स्पीच का विरोध किया और कंगना की तारीफ की।

    जया प्रदा ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि मैं रवि किशन जी का समर्थन करती हूं। उन्होंने जो बात कही कि देश के जितने युवा हैं उनको इस ड्रग्स की लत से बचाना जरूरी है। इतनी सी बात में इंडस्ट्री का कहां से इंसल्ट हुआ है। मैं चाहती हूं जया जी बताएं कि एक के बाद एक जो लोग ड्र्ग्स केस में गिरफ्तार हो रहे हैं वो क्या है। हम इंडस्ट्री को क्यों बदनाम करेंगे। जितना इंडस्ट्री पर आपका हक है उतना हमारा भी है।''

    जया बच्चन पर भड़कीं जया प्रदा कहा-मेरे लिए कभी क्यों नहीं आवाज उठाई, कंगना को बताया अच्छी लड़की

    जय प्रदा ने आगे कहा,'' 10 साल पहले भी ड्र्ग्स का केस इंडस्ट्री में था। कई हमारे हीरो गिरफ्तार हुए और जेल भी गए हैं। मैं सभी को गलत नहीं बोल रही लेकिन कुछ शामिल थे। आज जो सामने आया कि रिया चक्रवर्ती और उनके भाई ने जिस तरह सुशांत को इस्तेमाल किया उसमें कितने लोगों का नाम सामने आया है।''

    चैनल से बातचीत में जया प्रदा ने कहा कल कि इंडस्ट्री मे संजय दत्त जैसे उदाहरण हैं, जिनका ड्रग्स की वजह से काफी नुकसान हुआ है। आप कैसे कह सकती हैं कि इंडस्ट्री में ऐसा कुछ नहीं है। कंगना खुद ड्रग्स से जूझ चुकी हैं, इसलिए वो इसके खिलाफ बॉलीवुड में  एक नई मुहीम चला रही हैं।

    जया बच्चन पर भड़कीं जया प्रदा कहा-मेरे लिए कभी क्यों नहीं आवाज उठाई, कंगना को बताया अच्छी लड़की

    उन्होंने जया प्रदा ने अमर सिंह को याद करते हुए आगे कहा, ‘अमर सिंह जी जया जी को लेकर आए थे और फिर क्या हुआ अमर सिंह ही पार्टी से बाहर। अब मैं पूछना चाहती हूं कौन सी थाली और किसने छेद किया। अमर सिंह अंतिम समय में बिल्कुल अकेले हो गए थे। अमित जी के पास उनके लिए कोई समय नहीं था। एंडोर्समेंट के लिए समय था लेकिन दोस्त के लिए नहीं।'

    जया प्रदा ने वो मुद्दा भी उठाया जब समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने उनपर टिपण्णी की थी। उन्होंने कहा कि निर्भया के लिए संसद में बोलने वाली जया बच्चन ने मेरे पर की कई टिपण्णी पर क्यों आवाज नहीं उठाई। जया प्रदा के इस तगड़े जवाब के बाद अब जया बच्चन की प्रतिक्रिया का इंतजार है।