झुण्ड टीज़र: अमिताभ बच्चन और 'सैराट' डायरेक्टर नागराज मंजुले ने बस डेढ़ मिनट में फिल्म देखने का मूड सेट कर दिया है!

    झुण्ड टीज़र: बस डेढ़ मिनट में फिल्म देखने का मूड सेट

    झुण्ड टीज़र: अमिताभ बच्चन और 'सैराट' डायरेक्टर नागराज मंजुले ने बस डेढ़ मिनट में फिल्म देखने का मूड सेट कर दिया है!

    अमिताभ बच्चन के बारे में एक चीज़ जो सबको कमाल लगती है, वो ये कि सालों से कि ये एक इंसान सालों से हमें हीरो स्क्रीन पर दिखता आ रहा है और ऑलमोस्ट 80 साल की उम्र तक पहुँच चुके अमिताभ आज भी जब किसी फिल्म में नजर आते हैं तो उनका करिश्मा ऑडियंस पर जादू करने लगता है। अब अमिताभ की अगली फिल्म ‘झुण्ड’ का टीज़र आ गया है। फिल्मे में अमिताभ हैं, टीज़र में नहीं हैं। टीजर में सिर्फ उनकी आवाज़ है। और सिर्फ एक डायलॉग और बहुत दमदार म्यूजिक के साथ ‘झुण्ड’ का ट्रेलर देखते ही मूड सेट हो जाता है। 

    ‘झुण्ड’ की ख़ास बात सिर्फ अमिताभ बच्चन ही नहीं हैं, बल्कि फिल्म के डायरेक्टर नागराज मंजुले भी अपने आप में एक कमाल के शख्स हैं। आपको ओरिजिनल ‘ज़िंगाट’ गाना तो याद ही होगा, जिस फिल्म मई गाना था- सैराट, उसे मंजुले ने डायरेक्ट किया था। ये पहली बार होगा जब वो बॉलीवुड फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं। टीज़र में सिर्फ कुछ लड़के हैं जो पूरे ट्रेलर में चलते हुए नज़र आ रहे हैं। 

    उनके हाथ में चैन, बैट, हॉकी, डंडे, पत्थर, मतलब लड़ाई का पूरा सामन है। और पीछे से अमिताभ का डायलॉग आता है- ‘झुण्ड मत कहिए सर, टीम कहिए, टीम!’ और इस डायलॉग के साथ आता है अजय-अतुल का म्यूजिक जिसमें ढेर सारे ड्रम्स बजते हैं और आपका डांस करने का मन करने लगता है। फिल्म के बारे में जानकारी ये है कि इस कहानी में अमिताभ ऐसे राउडी लड़कों से एक फुटबाल टीम बनाने वाले हैं। यहाँ देखिए ‘झुण्ड’ का टीज़र: