जिया खान केस में बड़ा फैसला- मौत के 8 साल बाद सीबीआई कोर्ट करेगा पेंडिंग मामले की सुनवाई!

    जिया खान केस- मौत के 8 साल बाद सीबीआई कोर्ट करेगा सुनवाई

    जिया खान केस में बड़ा फैसला- मौत के 8 साल बाद सीबीआई कोर्ट करेगा पेंडिंग मामले की सुनवाई!

    बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वर्गीय जिया खान की मां राबिया को कुछ सुकून की सांस आई है। और इसका कारण ये है कि अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रहीं राबिया को पता चला है कि इस केस की सुनवाई कर रही सेशन कोर्ट ने फैसला लिया है कि केस अब स्पेशल सीबीआई कोर्ट को दिया जाएगा, जहां इसकी आगे की सुनवाई होगी।

    एक बड़े पब्लिकेशन से बात करते हुए राबिया ने कहा, “जिया की कोई गलती नहीं थी। कोर्ट ने अब बहुत समझदारी भरा फैसला लिया है। सीबीआई 9 साल बाद महाराष्ट्र पुलिस से सारे सबूत लेगी। हम सच का जवाब जानना चाहते हैं क्योंकि जिया कभी अपनी जान ले ही नहीं सकती थी, और बिना किसी शक के कहा जा सकता है कि उनकी हत्या हुई थी”।

    3 जून 2013 को जिया अपने जुहू अपार्टमेंट की सीलिंग से लटकी हुई मिली थीं। उनकी मौत को पहले आत्महत्या बताया गया था, लेकिन उनकी मां राबिया ने दावा किया कि उनकी बेटी के बॉयफ्रेंड, एक्टर सूरज पंचोली ने उनकी हत्या की है। मामले के 5 साल बाद मुंबई के एक कोर्ट ने पंचोली को हत्या के लिए उकसाने का दोषी पाया।

    मुंबई पुलिस और सीबीआई ने मामले की जांच की थी लेकिन केस की सुनवाई 2019 में ही शुरू हुई, जिसमें अभी तक न के बारबार प्रगति हुई है। सीबीआई कोर्ट अब 8 साल बाद मामले की सुनवाई करेगा।