जॉन अब्राहम ने अवार्ड शोज को बताया 'सर्कस', बोले-'एक्टर्स को नचाकर अवार्ड लेते देखना मज़ाकिया है'!

    जॉन अब्राहम ने अवार्ड शोज को बताया 'सर्कस'

    जॉन अब्राहम ने अवार्ड शोज को बताया 'सर्कस', बोले-'एक्टर्स को नचाकर अवार्ड लेते देखना मज़ाकिया है'!

    जॉन अब्राहम लॉकडाउन के बाद आज अपनी पहली फिल्म ‘मुंबई सागा’ के साथ दर्शकों के सामने थिएटर्स पहुँच चुके हैं और अभी तक तो जनता उनकी परफॉर्मेंस से काफी राजी लग रही है। जॉन इंडस्ट्री में लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन बॉलीवुड के अवार्ड शोज़ को लेकर उनकी राय बहुत सारे लोगों का मुंह लंबा करवा सकती है। अपनी नई रिलीज़ को लेकर बात करते हुए एक इंटरव्यू में जॉन ने कहा है कि उन्हें अवार्ड शोज से कोई मुहब्बत नहीं है। आईएएनएस से बात करते हुए जॉन ने कहा, ‘मैं अवार्ड्स की बिलकुल भी इज्ज़त नहीं करता। ये एक मज़ाक है। एक्टर्स को पहले नाचते और फिर अवार्ड लेते देखना और फिर चुट्कुले मारते हुए सुनना, बहुत हंसी भरा है’।

    हालांकि वो ये बात मानते हैं कि जो लोग इनमें हिस्सा लेते हैं वो इन्हें इस तरह नहीं देखते। जॉन ने आगे कहा, ‘मेरा मानना है कि जो वो कर रहे हैं ज़रूरी नहीं कि वो गलत है या मैं जो कर रहा हूँ वो गलत है। लेकिन मैं दीवार के इस तरफ हूँ। मैं इस बारे में चुप हूँ। मैं इन फंक्शन्स में जाता ही नहीं। अगर मैं एक सर्कस में जाता हूँ तो मैं भी जोकर बन जाऊंगा, ये बहुत अपमान भरा होगा और मैं ऐसा नहीं करना चाहता’।