जॉन अब्राहम ने पढ़ी कविता 'मेरा भारत महान', कोरोना-वारियर्स को कहा सलाम!

    जॉन अब्राहम ने पढ़ी कविता 'मेरा भारत महान'

    जॉन अब्राहम ने पढ़ी कविता 'मेरा भारत महान', कोरोना-वारियर्स को कहा सलाम!

    कोरोनावायरस क्राइसिस के दौर में बॉलीवुड सेलेब्रिटी अपनी तरफ से हर किस्म की मदद करने में लगे हुए हैं। जहाँ एक तरफ बॉलीवुड सितारे जमकर पैसे और खाने की मदद आम जनता तक पहुंचा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ लोगों को पॉजिटिव बनाए रखने के लिए भी बहुत कोशिश कर रहे हैं। जनता के फेवरेट जॉन अब्राहम ने सोशल मीडिया पर एक बेहद खूबसूरत कविता पढ़ी है, जिसका नाम है ‘मेरा भारत महान’। इस मोटिवेशनल कविता को लिखा है जॉन की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के डायरेक्टर मिलाप मिलन ज़वेरी ने। ये कविता उन लोगों को सलाम करती है जो ईस मुश्किल दौर में भी आगे होकर खड़े हैं और लोगों की जान बचा रहे हैं। जॉन की आवाज़ में ये खूबसूरत कविता लोगों को एक आशा की किरण भी दिखा रही है। कविता की लाइनें कुछ इस तरह हैं:

    ‘सड़कें हैं अब लावारिस, घर पे बैठा इन्सान है

    जहाँ खेलते थे सब बच्चे, खाली वो हर मैदान है

    मंदिर और मस्जिद है बंद, खुली राशन की दुकान है

    हौंसला है फिर भी दिलों में क्यूंकि,

    मेरा भारत महान है!’

    देखिए जॉन की कविता का वीडियो:

    आपको बता दें कि जॉन से पहले अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, आयुष्मान खुराना जैसे कई स्टार्स ने मिलकर एक गाना बनाया था जिसका नाम था ‘मुस्कुराएगा इंडिया’। इस गाने के पीछे भी मकसद जनता को पॉजिटिव फील करना ही था।