जूही चावला ने भूमिहीन किसानों को दिया अपने फार्म पर खेती का न्योता, बदले में देंगी फसल का कुछ हिस्सा!

    जूही चावला ने भूमिहीन किसानों को दिया अपने फार्म पर खेती का न्योता

    जूही चावला ने भूमिहीन किसानों को दिया अपने फार्म पर खेती का न्योता, बदले में देंगी फसल का कुछ हिस्सा!

    बॉलीवुड एक्ट्रेस और पर्यावरणवादी, जूही चावला, इस लॉकडाउन में किसानों की मदद के लिए आगे आई हैं। जूही के पास मुंबई के बाहर एक खेती की ज़मीन है, जहाँ कुछ एक्सपर्ट्स ऑर्गेनिक खेती करते हैं। जूही ने इस ज़मीन को, बिना ज़मीन वाले किसानों को, इस साल चावल की खेती के लिए दे दिया है।

    जूही ने एक मीडिया पोर्टल को बताया, ‘चूँकि हम लॉकडाउन में हैं, मैंने तय किया है कि हम अपनी ज़मीन, ज़मीन रहित किसानों को खेती करने के लिए दे रहे हैं। हम इस सीज़न उन्हें चावल की खेती करने दे रहे हैं, और बदले में फसल का कुछ हिस्सा वो अपने लिए ले सकते हैं। ये कोई नयी प्रैक्टिस नहीं है। ये बस उस तरीके की तरफ वापिस लौटना है, जैसे दशकों पहले खेती की जाती थी, लेकिन क्या ये बेहतर तरीका नहीं है? हमारे किसानों को ज़मीन, मिट्टी हवा और पानी का ज्ञान उससे कहीं ज्यादा है जितना हम शहर वाले लोग अपनी किताबों से कभी सीख पाएंगे।’ इस अरेंजमेंट से जूही काफी खुश हैं। उन्होंने बताया, ‘ये सभी के लिए फायदे की सिचुएशन है, हमारे किसानों के लिए भी, और हमारे लिए भी। इस तरह हम स्मार्ट वर्क करेंगे, हार्ड वर्क नहीं। इस लॉकडाउन ने मेरे दिमाग में कुछ सेन्स भर दिया है।’