'कबीर सिंह' के डायरेक्टर ने कहा 'जिस प्यार में छूने और थप्पड़ मारने की आज़ादी नहीं, वहां इमोशन नहीं' !

    'कबीर सिंह' के डायरेक्टर का विवादित बयान

    'कबीर सिंह' के डायरेक्टर ने कहा 'जिस प्यार में छूने और थप्पड़ मारने की आज़ादी नहीं, वहां इमोशन नहीं' !

    ‘कबीर सिंह’ रिलीज़ होने के बाद अपने पहले बड़े इंटरव्यू में इस फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म की विवादित बातों पर इसका बचाव किया। ‘कबीर सिंह’ ढेर सारे नेगेटिव रिव्यूज़ के बावजूद इस साल की लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर बन गई है। 

    अनुपमा चोपड़ा को दिए इंटरव्यू में संदीप ने कहा, ‘जब मैंने ये फिल्म शुरू की, मुझे तभी पता था कि ये बॉक्स-ऑफिस पर बड़ी कामयाबी हासिल करेगी। लेकिन मैंने ये नहीं सोचा था कि वो पागलपन (‘अर्जुन रेड्डी’ वाला) फिर से दोहराया जाएगा, और अब तो ये चार गुना हो गया है।’

    फिल्म ने भारत में ही अभी तक 218 करोड़ की कमाई कर ली है और वांगा का कहना है कि ये 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है और 2019 में बॉलीवुड की सबसे कामयाब फिल्म बन सकती है। ‘कबीर सिंह’ पहले ही शाहिद कपूर के करियर की सबसे सक्सेसफुल फिल्म बन चुकी है। फिल्म में महिलाओं के साथ बुरे बर्ताव और खतरनाक मर्दवादी होने के आरोपों पर जवाब देते हुए संदीप ने कहा, ‘जब आप किसी महिला के साथ गहराई से प्यार में होते हैं और खूब जुड़े होते हैं (या फिर इश्किया उल्टा हो), अगर आपको एक दूसरे को थप्पड़ मारने की आज़ादी न हो, तो मेरे हिसाब से वहां कोई प्यार नहीं है।’ 

    फिल्म की बुराई करने वाले क्रिटिक्स के बारे में उन्होंने कहा, ‘वो केवल पैरासाइट हैं जो फिल्म इंडस्ट्री को असली ख़तरा हैं।’ संदीप ने आगे कहा, ‘उन्होंने शायद कभी सही तरह से प्यार महसूस ही नहीं किया।’ वांगा लगातार क्रिटिक राजीव मसंद के रिव्यू के बारे में बात करते रहे और उन्होंने राजीव को ‘कोई मोटा आदमी जिसने मेरी फिल्म का रिव्यू किया’ कहा।