कंगना ने मीडिया के खिलाफ खोला मोर्चा, पत्रकारों को पढ़ाएंगी पत्रकारिता का पाठ !

    कंगना ने मीडिया के खिलाफ खोला मोर्चा, पत्रकारों को पढ़ाएंगी पत्रकारिता का पाठ

    कंगना ने मीडिया के खिलाफ खोला मोर्चा, पत्रकारों को पढ़ाएंगी पत्रकारिता का पाठ !

    कंगना रानौत का मीडिया से पंगा दिन-ब-दिन और भी बड़ा होता जा रहा है। इस मामले में अब बात ये है कि कंगना ने ठाना है कि वो मीडिया वालों को पत्रकारिता के सबक सिखा कर मानेंगी। कंगना ने हाल ही में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड को मानहानि का नोटिस भेजा था।

    आज सुबह ट्वीट करते हुए कंगना की बहन रंगोली ने लिखा, ‘गिल्ड मेम्बर्स ने हमारे नोटिस का जवाब नहीं दिया है, कोर्ट उनके नाम पर समन जारी करेगा। कंगना ने तय किया है कि वो आने वाली जेनरेशन के लिए जर्नलिस्म की कड़ी गाइडलाइन्स तय करवाएंगी। जर्नलिस्ट आर्टिस्ट की आलोचना कर सकते हैं मगर उन्हें अपमानित नहीं कर सकते...’ 

    आपको बता दें कि पीटीआई के एक जर्नलिस्ट से कंगना की तीखी बहस के बाद, एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ने कंगना से जुड़ी किसी भी खबर को कवर करने पर बैन लगा दिया था और कंगना से माफ़ी की मांग रखी थी। लेकिन इसकी बजाय कंगना ने इन्स्टाग्राम पर शेयर किए एक वीडियो में पत्रकारों को ‘मुफ़्तखोर’ कहा था। 

    प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया ने कंगना की इस टिप्पणी को असभ्य करार दिया था। इसके जवाब में कंगना ने गिल्ड को मानहानि का नोटिस भेज दिया था। रंगोली ने अपना ट्वीट आगे कंटीन्यू करते हुए लिखा, ‘उन्होंने (कंगना ने) ये मकसद उसी तरह तय किया है, जैसे वो कहती हैं मैं अपने युद्ध नहीं चुनती, वो मुझे चुनते हैं। अपमान को समीक्षा नहीं कहते।’ मीडिया से कंगना की अनबन इस समय बहुत चर्चा में है और लोग इस मामले में खासी दिलचस्पी ले रहे हैं। अब देखना ये होगा कि इस मामले में क्या नया मोड़ आता है।