कंगना, एकता, अदनान समेत इन सेलेब्स को मिलेगा पद्म श्री, करण बोले- काश पिता साथ होते

    कंगना, एकता, अदनान समेत इन सेलेब्स को मिलेगा पद्म श्री

    कंगना, एकता, अदनान समेत इन सेलेब्स को मिलेगा पद्म श्री, करण बोले- काश पिता साथ होते

    भारत सरकार ने इस साल 141 लोगों को पद्म पुरस्कार देने का ऐलान किया। इनमें एंटरटेनमेंट के जगत के कई सितारों को भी पद्म श्री मिला है। करण जौहर, कंगना रनौत, एकता कपूर, सुरेश वाडेकर, अदनान सामी और टीवी एक्ट्रेस सरिता जोशी को भी पद्म श्री मिलेगा। पद्म श्री देश का चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है। इस साल सात पद्म विभूषण, 16 पद्म भूषण और 118 पद्मश्री पुरस्कार दिए गए हैं।

    सेलेब्स का रियेक्शन

    करण जौहर

    करण जौहर ने ट्वीट कर लिखा, ''ऐसा कम ही होता है जब मुझे समझ ना आए कि क्या बोलना है, लेकिन ये वैसा ही मौका है। मैं बहुत सारी चीजें एक साथ महसूस कर रहा हूं। मैं खुश हूं, आभारी हूं और इस बात शुक्रगुजार हूं कि मुझे अपने सपने को रोज जीने का मौका मिलता है, कुछ बनाने और लोगों का मनोरंजन करने का मौका मिलता है। मुझे पता है मेरे पिता यहां होते तो उन्हें मुझपर गर्व होता और मैं आशा करता हूं कि काश वो यहां मेरे साथ इस पल में बांटने के लिए होते।''

    कंगना रनौत

    कंगना ने इंडिया टुडे से इंटरव्यू में कहा, ''मैं सभी की आभारी हूं और बहुत खुश हूं। मैं इस पुरस्कार के लिए अपने देश को शुक्रिया कहना चाहती हूं और मैं ये सम्मान हर उस महिला को समर्पित करना चाहती हूं जो सपने देखने की हिम्मत करती है। हर बेटी, हर मां और हर महिला के उस सपने के नाम जो हमारे देश का भविष्य बनाएंगी।''

    अदनान सामी

    अदनान सामी ने ट्विटर पर लिखा, ''किसी भी कलाकार के लिए सबसे बड़ा पल उसकी सरकार द्वारा सराहा और पहचाना जाना है। मैं भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित होने के लिए आभारी अभिभूत हूं। म्यूजिक इंडस्ट्री में 34 साल हो गए। बहुत शुक्रिया।"

    एकता कपूर

    एकता कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा कि उन्होंने 17 साल की उम्र में शुरुआत की थी। उन्हें कहा जाता था कि बहुत जल्दी है ये सब। लेकिन आगे वो लिखती हैं कि अपने सपने को जीने के लिए कुछ भी जल्दी नहीं। उन्होंने भारत का चौथा सबसे बड़ा सम्मान मिलने पर आभार जताया।

    इन सभी को मार्च या अप्रैल 2020 में पद्म श्री दिया जाएगा। राष्ट्रपति भवन में खुद राष्ट्रपति सभी विजेताओं को सम्मानित करेंगे।