कंगना रनौत और रंगोली चंदेली को भेजा गया समन, बांद्रा पुलिस के आगे होंगी पेश

    कंगना रनौत और रंगोली चंदेली को फिर भेजा गया समन

    कंगना रनौत और रंगोली चंदेली को भेजा गया समन, बांद्रा पुलिस के आगे होंगी पेश

    कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेली को बांद्रा पुलिस के सामने पेश होना होगा। उनके खिलाफ बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने केस दर्ज हुआ था। न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि कंगना रनौत और रंगोली चंदेल को पुलिस ने समन भेजा है। उन्हें 23-24 नवंबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन जाना होगा। आरोप है कि इन्होंने सोशल मीडिया पर भड़काऊ कमेंट किए जिससे दो समूहों के बीच सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है।


    अक्टूबर में कास्टिंग डायरेक्टर और फिटनेस ट्रेनर मुन्नवर अली सैय्यद ने कंगना और रंगोली के खिलाफ बांद्र पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज करवाई थी। उनके मुताबिक ये दोनों बहनें अपने ट्वीट्स के जरिए हिंदू और मुस्लिम्स में नफरत और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही थीं।

    दोनों बहनों पर धारा 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295 ए (जानबूझकर और उनके धर्म का अपमान करके किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को अपमानित करना) के तहत मामला दर्ज किया गया था और भारतीय दंड संहिता की 124 ए (राजद्रोह) की धारा भी लगी।

    मुंबई पुलिस ने पहले कंगना और रंगोली को 10 नवंबर से पहले पेश होने के लिए कहा था लेकिन बाद में कंगना के वकील रिजवाद सिद्दिकी ने रिप्लाई में कहा कि बहनें हिमाचल प्रदेश मे हैं और अपने छोटे भाई की शादी की तैयारियों में बिजी हैं। इसलिए वह 15 नवंबर के बाद ही आ पाएंगी।