महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर भड़की कंगना रनौत, कहा- आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा

    महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर भड़की कंगना रनौत, कहा...

    महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर भड़की कंगना रनौत, कहा- आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा

    कंगना रनौत का सपनों का घर उनका ऑफिस BMC द्वारा आज तोड़ दिया गया। BMC की टीम ने मुंबई के पाली हिल स्थित कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। कंगना जब Y श्रेणी की सुरक्षा के साथ मुंबई पहुंची तो उससे पहले ही उनके ऑफिस का कुछ हिस्सा तोड़ा जा चुका था।

    कंगना ने मुंबई पहुंचते ही सबसे पहले वीडियो शेयर कर मुंबई के सीएम उद्धव ठाकरे को आड़े हाथों लिया। कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए कहा- “उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है...कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़ के मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा। ये वक्त का पहिया है याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता। और मुझे लगता है कि तुमने मुझ पर बहुत बड़ा एहसान किया है। क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी...आज मैंने महसूस किया है...और आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं, कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी। और अपने देशवासियों को जगाऊंगी। क्योंकि मुझे पता था कि ये हमारे साथ होगा। लेकिन मेरे साथ हुआ है...इसका कुछ मतलब है इसके कोई मायने हैं...और उद्धव ठाकरे ये जो क्रूरता आतंक है...अच्छ हुआ ये मेरे साथ हुआ..जय हिंद जय महाराष्ट्र।”

    आज दोपहर जब कंगना मुंबई पहुंची तो उन्हें सपोर्ट करने करणी सेना के कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर मौजूद थे। वहीं उनके विरोध में शिवसेना के कार्यकर्ता हाथों में काला झंडा लिए विरोध करते दिखे।

    बता दें, मुंबई हाईकोर्ट की तरफ कंगना के ऑफिस पर तोड़ फोड़ किये जाने पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन उसके बावजूद BMC ने जल्दबाजी दिखाते हुए ना सिर्फ कथित अवैध निर्माण पर हथोड़े चलवाए बल्कि फर्नीचर को भी तहस नहस किया गया। सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र सरकार और BMC की आलोचना हो रही है।