तनु वेड्स मनु के 10 पूरे होने पर कंगना ने कहा, श्रीदेवी के बाद फिल्मों में सिर्फ मैंने की कॉमेडी

    तनु वेड्स मनु के 10 पूरे होने पर कंगना ने कहा, श्रीदेवी के बाद ...

    तनु वेड्स मनु के 10 पूरे होने पर कंगना ने कहा, श्रीदेवी के बाद फिल्मों में सिर्फ मैंने की कॉमेडी

    कंगना रनौत बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं। लेकिन कुछ समय से वो अपनी फिल्मों की वजह से कम और विवादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। बडबोली कंगना ने पिछले दिनों अपने आप को हॉलीवुड एक्टर टॉप क्रूज़ से बेहतर स्टंट करने वाली बताया तो कभी खुद की मेरिल स्ट्रिप से तुलना कर दी। अब इस बार उन्होंने खुद को सबसे बेतार कॉमेडी करने वाली एक्ट्रेस बताया है।

    दरअसल, उनकी फिल्म 'तनु वेड्स मनु' के 10 साल पूरे होने पर कंगना ने कंगना ने ट्वीट करते हुए बताया कि लीजेंडरी श्रीदेवी के बाद सिर्फ वहीं हैं जिन्होंने कॉमेडी की है। कंगना लिखती हैं- मैं सतही/विक्षिप्त भूमिकाओं में फंस गई थी। इस फिल्‍म ने मेरे करियर के आयाम बदल दिए। यह मेनस्‍ट्रीम में मेरी एंट्री थी और वह भी कॉमेडी के साथ। क्‍वीन और दत्तो ने मेरे कॉमिक टाइमिंग को मजबूत किया और मैं अकेली ऐक्‍ट्रेस बन गई, जिसने लिजेंड्री श्रीदेवी के बाद कॉमेडी की।'

    कंगना के इस बडबोलेपन की खूब आलोचना हो रही है। ट्विटर पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। कुछ लोग उन्हें खुद की तुलना श्रीदेवी से करने पर ताना मार रहे हैं तो कुछ उनके बडबोलेपन को गलत बता रहे हैं। कुछ ने ट्वीट में ये भी कह दिया कि फिल्म में कंगना सिर्फ रो रही थीं। कॉमेडी तो जीशान अयूब। जिम्मी शेरगिल, दीपल डोबरियाल और आर माधवन ने की है। अब देखना ये है कि कंगना इस आलोचना के बाद खुद की तारीफ करना बंद कर देंगी या जवाब देने सामने आयेंगी।