कंगना ने बताया क्या था तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को 'बी ग्रेड' एक्टर कहने का मतलब!

    कंगना ने तापसी-स्वरा को 'बी ग्रेड' एक्टर कहने पर दी सफाई

    कंगना ने बताया क्या था तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को 'बी ग्रेड' एक्टर कहने का मतलब!

    सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस बहुत जोर-शोर से बढ़ गई है। कंगना रनौत, जिन्होंने नेपोटिज्म को लेकर सीधा करण जौहर से टक्कर ली थी, वो फिर से इस मुद्दे पर बॉलीवुड के काम करने के तरीके को कटघरे में खड़ा कर रही हैं। हाल ही में एक चैनल पर कंगना ने एक भयंकर विस्फोटक इंटरव्यू दिया, और कई दिन बाद भी इस इंटरव्यू की चिंगारी जहाँ-तहां सोशल मीडिया पर आग लगवा रही है।

    इस इंटरव्यू में कंगना ने अपनी साथी एक्ट्रेसेज़ तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को ‘बी ग्रेड’ एक्ट्रेस कहा था। इसके बाद ट्विटर पर तापसी ने भी कंगना के खिलाफ मोर्चा ले लिया था। अब बॉम्बे टाइम्स को एक इंटरव्यू में कंगना ने बताया कि ‘बी ग्रेड’ से उनका क्या मतलब था। कंगना ने कहा कि ‘बी ग्रेड’ एक्टर्स के तौर पर बॉलीवुड इंडस्ट्री वाले बाहरी कलाकारों को देखते हैं।

    उन्होंने कहा, ‘जब स्वरा कहती हैं कि वो सोनम कपूर की अच्छी दोस्त हैं, तो दुनिया उन्हें इस तरह से नहीं देखती। नहीं! तापसी पन्नू कितना भी कह लें कि उन्हें सब प्यार करते हैं और उन्हें बराबर मौके मिले हैं, इससे फर्क नहीं पड़ता। लोग उन्हें कभी किसी आलिया भट्ट या अनन्या पांडे के बराबर नहीं समझेंगे, नहीं! तो मैंने यही कहने की कोशिश की थी- कि आप आप कितनी भी कोशिश कर लें और आप इनके साथ फिट नहीं हो सकते। अगर आप ये नहीं देख पा रहे, तो मैं आपको दिखाती हूं- इनकी दुनिया में, आप अभी भी बी-ग्रेड हैं। मैंने ये गालियाँ खाई हैं, मुझे पता है ये कैसे होता है। तो मैं इन्हें यही बताना चाहती थी।’