कंगना रनौत को गृह मंत्रालय ने दी वाई श्रेणी की सुरक्षा, ट्वीट कर गृह मंत्री अमित शाह का किया धन्यवाद

    कंगना रनौत को गृह मंत्रालय ने दी वाई श्रेणी की सुरक्षा

    कंगना रनौत को गृह मंत्रालय ने दी वाई श्रेणी की सुरक्षा, ट्वीट कर गृह मंत्री अमित शाह का किया धन्यवाद

    अपने बेबाक बयानों के लिए पहचानी जाने वाली कंगना रनौत को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से कंगना और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच जुबानी जंग चल रही है। कंगना ने कहा था कि उन्हें बॉलीवुड माफिया से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है। वहीं उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से कर दी थी। इस पर संजय राउत ने उन्हें मुंबई वापस ना आने की सलाह दे दी थी। वहीं कंगना ने भी चैलेंज करते हुए कहा था कि वो 9 सितम्बर को वापस मुंबई आ रही हैं।


    हालत को समझते हुए कंगना को गृह मंत्रालय की तरफ से Y श्रेणी की सुरक्षा दी। कंगना ने एक ट्वीट करते हुए गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया। कंगना लिखती हैं-‘ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज को कोई फासीवादी नहीं कुचल सकेगा, मैं अमित शाह जी की आभारी हूं। वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद।'

    बता दें, सुशांत सिंह राजपूत डेथ मामले में कंगना मुखर रही हैं। उन्होंने खुल कर बॉलीवुड में नेपोटिज्म, माफियाओं, ड्रग्स जैसे मुद्दे पर खुल कर अपनी बात रखी। उन्होंने खुल कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मदद करने की बात तक कही थी। अपने इन्हीं बेबाक बयानों की वजह से ट्रोल भी काफी हुई। लेकिन कंगना और उनके फैंस के लिए अच्छी खबर यही है कि उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।