जया बच्चन की 'जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं वाली बात पर भड़क गई कंगना, कहा आपकी बेटी होती तो....

    जया बच्चन की बात पर भड़क उठी कंगना, कहा मेरी जगह आपको बेटी होती तो....

    जया बच्चन की 'जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं वाली बात पर भड़क गई कंगना, कहा आपकी बेटी होती तो....

    एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सपोर्ट में जया बच्चन ने आज संसद में अपनी आवाज बुलंद की। उन्होंने देश की सरकार से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सपोर्ट को लेकर अपना पक्ष रखा और साथ ही इसे को गटर बताने वाले लोगों को टारगेट किया। जया बच्चन अपनी स्पीच में कहती है कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग हमेशा देश की मदद के लिए सामने आये हैं। पैसो और अपनी सर्विस देकर लोगों की मदद की है। आगे उन्होंने कहा  ‘जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।’ जया बच्चन का ये तंज बीजेपी लोकसभा संसद और एक्टर रवि किशन के लिए था। लेकिन ये बात शायद कंगना रनौत को अपने उपर लगी। इसके जवाब में उन्होंने एक ट्वीट किया।


    जया बच्चन की स्पीच का वीडियो शेयर करते हुए कंगना लिखती हैं- 'जया जी आप वही बात कहेंगी अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता के साथ में मारपीट होती, नशा दिया जाता और छेड़छाड़ की जाती है? तो तब भी आप यही बात कहेंगी अगर अभिषेक ने लगातार उत्पीड़न की शिकायत की और एक दिन फांसी पर लटके मिले? हमारे लिए भी करुणा दिखाएं।'

    बता दें, संसद में भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ड्रग्स और सुशांत की मौत का मुद्दा उठाया गया। रवि किशन ने बॉलीवुड में ड्रग्स की बात करते हुए ऐसे लोगों की सजा दिलवाने की बात कही। तो इसके जवाब में जया बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री को सपोर्ट करने पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री 5 लाख लोगों को सीधे तौर पर रोजगार देती है। देश की हर तरफ की मदद करती है, ऐसे में सरकार को भी इंडस्ट्री के सपोर्ट में आना चाहिए।