कानूनी पंगे में कंगना, सीएम उद्धव ठाकरे पर वीडियो बनाने के लिए पुलिस में 2 शिकायतें दर्ज!

    कानूनी पंगे में कंगना, नए वीडियो के लिए पुलिस में दर्ज शिकायत

    कानूनी पंगे में कंगना, सीएम उद्धव ठाकरे पर वीडियो बनाने के लिए पुलिस में 2 शिकायतें दर्ज!

    बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत पिछेल कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं और इसका कारण है, महाराष्ट्र सरकार से उनका पंगा। कंगना ने एक ट्वीट में कहा था कि उन्हें मुंबई, PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) जैसी लग रही है, इसके बाद से महाराष्ट्र में उनका बहुत कड़ा विरोध किया जा रहा है और हाल ही में मामला तब गरम हो गया जब बीएमसी ने अवैध निर्माण का नोटिस भेजकर, कंगना के ऑफिस पर बुलडोजर चला दिया। लेकिन कंगना तो कंगना हैं, जब एक बार उन्होने किसी के खिलाफ जंग छेड़ दी, तो कहाँ पीछे हटने वाली हैं। इस पूरे कांड के बाद कंगना ने एक नया वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होने महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा।

    लेकिन इस वीडियो के बाद तो कंगना पर कानूनी पंगा ही हो गया है और उनके खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस में दो अलग केस फ़ाइल किए गए हैं। एक केस में कंगना पर आरोप है कि उन्होने मुख्यमंत्री के लिए असभ्य भाषा का प्रयोग किया और उन्हें ‘तू’ कहकर बुलाया। वहीं एक दूसरी शिकायत में उनपर आरोप लगाया गया है कि उन्होने कश्मीर से पलायन को मजबूर कश्मीरी पंडितों के दुख को कमतर दिखाया है। इस शिकायत में यह भी कहा गया कि कांगना के साथ जो हुआ, उन्होने उसकी तुलना कश्मीरी पंडितों से कर के, समुदाय में अशांति फैलाने की कोशिश की है। इन शिकायत पर अब पुलिस क्या एक्शन लेती है, ये देखना दिलचस्प होगा।