कंगना रनौत बोलीं- गवर्नर ने मुझे बेटी की तरह सुना, उम्मीद है न्याय मिलेगा

    कंगना रनौत बोलीं- गवर्नर ने मुझे बेटी की तरह सुना

    कंगना रनौत बोलीं- गवर्नर ने मुझे बेटी की तरह सुना, उम्मीद है न्याय मिलेगा

    कंगना रनौत अपने ऑफिस में हुई तोड़फोड़ से काफी नाराज हैं। बीएमसी ने उनके दफ्तर पर 9 सितंबर को उनके मुंबई पहुंचने से पहले जेसीबी चलवा दी थी। इस बात की शिकायत के लिए कंगना रविवार को महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मिलीं। इस मुलाकात के वक्त कंगना की बहन रंगोली चंदेल भी उनके साथ थीं।

    मुलाकात के बाद कंगना ने कहा, ''मेरे साथ जो भी अन्याय हुआ है मैंने उसके बारे में बात की। वो हम सबके गार्डियन हैं यहां पर। मेरे साथ जो सुलूक हुआ मैंने वो बताया। उम्मीद है न्याय मिलेगा। ताकि हमारे देश की जो बच्चियां हैं उनका सिस्टम में विश्वास बना रहे। और मैं कोई पॉलिटिशियन तो हूं नहीं। मेरा कोई पॉलिटिक्स से लेना देना नहीं है। इस शहर ने मुझे काफी कुछ दिया है। मेरा भाग्य है कि जब मेरे साथ ऐसा दुर्व्यवहार हुआ है तो गवर्नर सर ने मुझे बेटी की तरह सुना। मुझे सहानुभूति दी और मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा।''

    बीएमसी द्वारा जेसीबी चलाने के बाद भड़की हुई कंगना ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के लिए कहा था, ''आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा।'' ये विवाद तब हुआ था जब कंगना ने मुंबई की तुलना PoK से की थी। इसके बाद संजय राउत ने कंगना को मुंबई न आने की नसीहत दी थी।